Sunday, September 14, 2025

भिवानी में 4 दिनों तक मौसम रहेगा साफ:बरसात थमने के बाद पानी निकासी तेज, सड़कों की मरम्मत कार्य में आएगी तेजी

भिवानी में मौसम आगामी 4 दिनों तक साफ रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत 17 सितंबर तक बरसात की संभावना नहीं हैं। वहीं पिछले कई दिनों से मौसम साफ है। जिसके चलते जिले के विभिन्न गांवों में हुए जलभराव की निकासी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा अब बारिश थमने के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाएगा। जिसके लिए डीसी साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि बारिश रुक गई है। अब बिना विलंब के सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाए। ताकि इस कार्य में तेजी आ सके। 30 से अधिक गांवों में जलभराव भिवानी जिले में बरसात के कारण 30 से अधिक गांवों में जलभराव हो रखा है। जिसके कारण पानी खेतों में खड़ा है और घरों में भी घुस गया है। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी जमा होने के कारण फसलें खराब हो चुकी हैं। वहीं शनिवार को गांव धनाना में ग्रामीणों ने पानी निकासी की मांग को लेकर भिवानी-जींद मार्ग पर जाम भी लगा दिया था। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 15 तक करवा सकते हैं पंजीकरण इधर, सरकार द्वारा खराब हुई फसलों का मुआवजा लेने के लिए किसानों को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। जिसके लिए 15 सितंबर तक का समय दिया गया है। 15 सितंबर तक किसान अपनी खराब हुई फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। काफी किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। किसानों के पास अब अंतिम मौका बचा हुआ है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Mn84QK0

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...