Wednesday, September 24, 2025

मनीषा मौत मिस्ट्री, 21 दिन से भिवानी में डटी CBI:परिवार से 3 बार कर चुकी पूछताछ, प्ले स्कूल और घटनास्थल पर भी जांचा

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा मौत मामले में सीबीआई पिछले करीब 21 दिन से भिवानी में डेरा डाले हुए है और लगातार छानबीन कर रही है। फिलहाल सीबीआई की पूछताछ में तेजी आ गई है। जिसके चलते सीबीआई की टीम गांव सिंघानी जाकर बार-बार पूछताछ कर रही है। मंगलवार को भी सीबीआई की टीम प्ले स्कूल में पहुंची थी। जहां पर मनीषा पढ़ाती थी। वहीं सीबीआई घटनास्थल पर भी गई, जहां मनीषा का शव मिला था। सीबीआई की टीम इससे पहले भी प्ले स्कूल व घटनास्थल पर भी तीन-चार बार पहले जा चुकी है। फिलहाल सीबीआई की टीम मनीषा की मौत से जुड़े तथ्य जुटाने में लगी हुई है। इसके अलावा सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए मनीषा के घर पर भी जा चुकी हैं। जहां पर मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से भी पूछताछ की थी। साथ ही नर्सिंग कॉलेज स्टाफ, दवा विक्रेता, चश्मदीद, खेत मालिक आदि से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है। 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी सीबीआई भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा की मौत एक पहेली बन गई है। सीबीआई 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी, अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। टीम दिन-रात एक कर हर संभावित सुराग को खंगाल रही है, लेकिन मनीषा की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है। सीबीआई की टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में डेरा डाले हुए है और लगातार घटनास्थल का दौरा कर रही है। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है, ताकि कोई ऐसा फुटेज मिल जाए, जो मामले की गुत्थी सुलझाने में मददगार हो। मनीषा के परिवार से 3 दफा पूछताछ कर चुकी सीबीआई सीबीआई की टीम मनीषा के घर पर भी 3 दफा जा चुकी है। जिसने घर पर जाकर परिवार से पूछताछ की। साथ ही घटनास्थल का भी निरीक्षण कर चुकी है, यहां तक कि दिल्ली से स्पेशल एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल का मुआयना करवाया। वहीं मनीषा मौत से जुड़े लोगों से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन अभी तक मनीषा की मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मनीषा की मौत के बाद हुए आंदोलन को देखते हुए मामला सीबीआई को सौंपा गया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bFezHw0

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...