Tuesday, September 30, 2025

कैथल में दुकान से तीन लाख कैश चोरी:बकाया राशि देते समय देखा गल्ला, सामान लेने का बहाना बनाया

कैथल जिले के गांव किठाना में चोर एक दुकान से सामान लेने के बहाने तीन लाख रुपए चोरी करके ले गए। उन्होंने सामान लेने के लिए दुकानदार को 500 रुपए दे दिए। जैसे ही दुकानदार बकाया पैसे देने लगा तो उन्होंने गल्ले में रखे रुपए देख लिए। बाद में अन्य सामान लेने का बहाना बनाया, जो साथ लगती दुकान में रखा था। जैसे ही दुकानदार अपनी दूसरी दुकान में गया, तो दोनों गल्ले से रुपए लेकर भाग गए। दुकानदार ने राजौंद थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोपहर में दुकान पर बेटा बैठा था गांव किठाना के योगिंद्र ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि उनकी महादेव सीमेंट स्टोर के नाम से गांव किठाना में रोहेड़ा रोड चौक के पास जींद से कैथल रोड पर दुकान है। दुकान का काम उसके पिता दलीप सिंह देखते हैं। 28 सितंबर को उसके पिता बाहर गए हुए थे और दोपहर करीब सवा दो बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। बकाया राशि देते समय देखा गल्ला तभी एक बाइक पर दो युवक वहां आए और कहा कि उन्हें एक स्लोचन चाहिए। उसने सामान लेकर 500 रुपए दे दिए, तो उसने 60 रुपए काट कर बकाया रूपए उन्हें दे दिए। बकाया पैसे देते समय युवकों ने उसकी दुकान का गल्ला देख लिया, जिसमें पैसे रखे हुए थे। तभी दूसरा युवक बोला कि उन्हें रिंग के बंडल भी चाहिए हैं। वह सामान उनकी दूसरी दुकान पर था। कैश उठाकर बाइक पर हुए फरार दुकान से सामान लेने के लिए गया, तो सभी दोनों युवक अचानक से बाइक पर सवार होकर भाग गए। उसने दुकान का गल्ला चेक किया, तो तीन लाख रुपए नहीं मिले। राजौंद थाना के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YqhPMB2

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...