Tuesday, September 30, 2025

कैथल में दुकान से तीन लाख कैश चोरी:बकाया राशि देते समय देखा गल्ला, सामान लेने का बहाना बनाया

कैथल जिले के गांव किठाना में चोर एक दुकान से सामान लेने के बहाने तीन लाख रुपए चोरी करके ले गए। उन्होंने सामान लेने के लिए दुकानदार को 500 रुपए दे दिए। जैसे ही दुकानदार बकाया पैसे देने लगा तो उन्होंने गल्ले में रखे रुपए देख लिए। बाद में अन्य सामान लेने का बहाना बनाया, जो साथ लगती दुकान में रखा था। जैसे ही दुकानदार अपनी दूसरी दुकान में गया, तो दोनों गल्ले से रुपए लेकर भाग गए। दुकानदार ने राजौंद थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोपहर में दुकान पर बेटा बैठा था गांव किठाना के योगिंद्र ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि उनकी महादेव सीमेंट स्टोर के नाम से गांव किठाना में रोहेड़ा रोड चौक के पास जींद से कैथल रोड पर दुकान है। दुकान का काम उसके पिता दलीप सिंह देखते हैं। 28 सितंबर को उसके पिता बाहर गए हुए थे और दोपहर करीब सवा दो बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। बकाया राशि देते समय देखा गल्ला तभी एक बाइक पर दो युवक वहां आए और कहा कि उन्हें एक स्लोचन चाहिए। उसने सामान लेकर 500 रुपए दे दिए, तो उसने 60 रुपए काट कर बकाया रूपए उन्हें दे दिए। बकाया पैसे देते समय युवकों ने उसकी दुकान का गल्ला देख लिया, जिसमें पैसे रखे हुए थे। तभी दूसरा युवक बोला कि उन्हें रिंग के बंडल भी चाहिए हैं। वह सामान उनकी दूसरी दुकान पर था। कैश उठाकर बाइक पर हुए फरार दुकान से सामान लेने के लिए गया, तो सभी दोनों युवक अचानक से बाइक पर सवार होकर भाग गए। उसने दुकान का गल्ला चेक किया, तो तीन लाख रुपए नहीं मिले। राजौंद थाना के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YqhPMB2

Monday, September 29, 2025

कैथल में धान की फसल में बीमारियों का डर:समय से पहले फसल काट रहे किसान, मंडियों में कर रहे बिक्री का इंतजार

कैथल की अनाज मंडियों में धान की आवक पूरे जोरों पर है। अब तक मंडी में करीब 2 लाख क्विंटल धान पहुंच चुका है, लेकिन नमी की अधिकता के कारण किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान बेचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फसल मंडी में आने के साथ बिक नहीं रही है। फसलों के खराब होने का डर इसका सबसे बड़ा कारण इस बार धान की फसल में बोना पौधा, हल्दीघाट व डोडा जैसी बीमारियां बताया जा रहा है। इससे फसल को बचाने के चक्कर में किसान अपनी धान की फसल को समय से पहले काट रहे हैं। अन्यथा फसल जमीन पर गिरने और दाने खराब होने का खतरा है, जिससे भारी नुकसान हो सकता है। सरकारी खरीद के लिए एमएसपी 2379 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है, लेकिन इसके लिए धान में नमी की मात्रा 17% से अधिक नहीं होनी चाहिए। फसल में 25 प्रतिशत तक नमी हालांकि किसानों के धान में नमी का स्तर 20 से 25% तक पहुंच रहा है, जिसके चलते उनकी फसल एमएसपी पर नहीं बिक पा रही। ऐसे में किसानों को कई-कई दिन मंडियों में फसल बिक्री का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके साथ ही इस बार प्रति एकड़ पैदावार भी कम हुई है, जिससे किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। नमी मात्रा की सीमा बढ़ाई जाए किसान रमेश ने बताया कि बीमारियों के कारण पहले ही उनकी फसल प्रभावित हुई है, और अब कम कीमत मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति और खराब हो रही है। दूसरा फसल में नमी होने के कारण उनको मंडियों में बिक्री का इंतजार करना पड़ रहा है। सरकार चाहे तो नमी की सीमा बढ़ाकर और अन्य राहत उपायों के जरिए उनकी मदद कर सकती है। नमी के कारण नहीं हो पा रही खरीद : मार्केट कमेटी सचिव कैथल मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि नमी की मात्रा अधिक होने के कारण फसल की खरीद नहीं हो रही। जो फसल सूखी है, उसको तुरंत खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से निर्धारित नमी मात्रा की फसल खरीदी जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि फसल को पूरी तरह सुखाने के बाद ही मंडी में लाएं, ताकि बिक्री का इंतजार न करना पड़े।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SPNboTf

सोनीपत में शहीद भगत सिंह जयंती पर रक्तदान शिविर:थाना कुंडली में DCP समेत 101 ने किया ब्लड डोनेट; हवन-यज्ञ के बाद भंडारा

सोनीपत पुलिस ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की 118वीं जयंती बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाई। पुलिस आयुक्त सोनीपत ममता सिंह, IPS, ADGP के कुशल मार्गदर्शन में तथा पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पूर्वी जोन सोनीपत प्रबीना पी के नेतृत्व में आज थाना कुंडली में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” मुहिम के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 101 यूनिट रक्त दान किया गया। शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई। इस दौरान उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं पूर्वी जोन प्रबीना पी, सहायक पुलिस आयुक्त राई विपिन अहलावत, थाना कुंडली प्रभारी सेठी मलिक एवं पुलिस फार्मेसी ऑफिसर देवेंद्र सिंह ने स्वयं रक्तदान करके किया। इस शिविर में पुलिस कर्मचारियों व आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 101 यूनिट रक्तदान किया। युवाओं का उत्साह देखने लायक था। रक्तदाताओं ने इसे मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए भविष्य में भी निरंतर रक्तदान करने का संकल्प लिया। समानता, न्याय और समाजवाद पर आधारित समाज का सपना: प्रबीना पी इस अवसर पर संबोधित करते हुए पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी ने कहा कि “भगत सिंह ने जिस समाज का सपना देखा था, वह समानता, न्याय और समाजवाद पर आधारित था। हमें उस सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा।” उन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों व आम नागरिकों का धन्यवाद किया और कहा कि यह आयोजन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि के साथ-साथ समाज के लिए प्रेरणा भी है। हवन और भंडारे का आयोजन कार्यक्रम के अंत में थाना कुंडली में हवन अनुष्ठान एवं प्रसाद स्वरूप भंडारे का भी आयोजन किया गया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FGf0vWK

जींद में सांसद बराला का चौधरी बीरेंद्र सिंह पर निशाना:ज्योतिषी होते तो अपना भविष्य देखते, वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस को घेरा

जींद के उचाना में भाजपा राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह के खुद को राजनीति का ज्योतिषी बताने वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी। सांसद ने कहा कि यदि बीरेंद्र सिंह ज्योतिषी होते तो पहले अपना और अपने परिवार का भविष्य देखते। बराला ने कांग्रेस पर भी आपदा के बाद मुआवजा न देने का आरोप लगाया, कहा कि कांग्रेस राज में केवल अपने चहेतों को मुआवजा दिया जाता था। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए 'वोट चोरी' के आरोपों पर बराला ने कहा कि भाजपा को वोट चोरी की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बसते हैं और उनकी सेवा करके उनके दिल जीतते हैं। शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे सांसद भाजपा राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला उचाना में शहीद भगत सिंह जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर और रोजगार मेले में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सांसद ने राहुल गांधी और विपक्ष के लिए 'नाच न जाने आंगन टेढ़ा' वाली कहावत का इस्तेमाल किया, यह कहते हुए कि लगातार चुनाव हारने के बाद वे वोटिंग मशीन और अब वोट चोरी को दोषी ठहरा रहे हैं। शिक्षा जगत के लोगों का सम्मान बराला ने शिक्षा जगत में लंबे समय से सेवा कर रहे लोगों को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने के आखिरी रविवार को देश की महान विभूतियों का परिचय देश के सामने लाते हैं। उनकी अगुवाई में देश की महिलाओं, बेटियों, युवाओं, गरीब की बात करें सब तबकों के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाई जाती है। वो पीएम को आगे बढ़ाने का काम करती है। मुझे लगता है वोट चोरी की राह को छोड़ कर राहुल गांधी और पूरा विपक्ष वास्तव में जो उनकी कमजोरियां है तो ठीक रहेगा। 'स्वदेशी अपनाओ' की शपथ भी दिलाई इस कार्यक्रम के दौरान, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला ने देवा सिंह कॉलोनी, बारूराम दुर्जनपुर के निवास पर कार्यकर्ताओं को 'स्वदेशी अपनाओ' की शपथ भी दिलाई। उन्होंने शहीद भगत सिंह की जयंती पर युवाओं द्वारा किए गए रक्तदान की सराहना की और एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AghBteT

Sunday, September 28, 2025

यमुनानगर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 15 घायल:नाबालिग सहित तीन को लगी गोली, दो PGI रेफर; आपसी रंजिश को लेकर हुआ झगड़ा

हरियाणा के यमुनानगर जिले के जठलाना गांव में पुरानी आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच शनिवार देर रात भयंकर झड़प हुई। लाठी-डंडों, गंडासियों और गोलियों के साथ हुए इस खूनी संघर्ष में कुल 15 लोग घायल हो गए, जिनमें एक नाबालिग व महिला सहित तीन को गोली लगी है। गंभीर रूप से घायल दो को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया। वहीं बाकियों को अस्पताल में उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वारदात की सूचना मिलते गांव में चार थानों जठलाना, रादौर, सदर ओर फर्कपुर की पुलिस के साथ-साथ सीआईए-1 और 2 की टीमें मौके पर पहुंची और पूरे गांव को घेर लिया। इस दौरान गांव में से 10 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। डीएसपी रादौर ने भी घटनास्थल पहुंच मामले के बारे में जानकारी प्राप्त की। 20 से लोगों ने अचानक से किया हमला, छत से हुए फायर झड़प में घायल मामले के पहले पक्ष की ओर से जठनाला निवासी तसव्वुर ने बताया कि रात को करीब साढ़े नौ बजे वे सब परिवार के सदस्य बैठक में बैठे हुए थे। इसी दौरान करीब 20 लोग डंडे बिंडे व गंडासी लेकर मौके पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस दौरान कुछ आरोपी घर की छत पर भी चढ़ गए और वहां से फायरिंग की। इस फायरिंग में उसके भाई भूरा को भाभी महमूद के पेट में गोली, जोकि आरपार हो गई। वहीं ताऊ के 16 वर्षीय लड़के को झांग में गोली लगी है। भूरा व भाभी को हालत गंभीर हाेने के चलते पीजीआई रेफर कर दिया। इनके अलावा उसके पिता ताहिर, सनोवर, अनवर हसन, शाहरुण व सनंवर में किसी के सिर तो किसी के पैर में चोट लगी है। लड़की के केस के चलते थी रंजिश उधर मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि पहले पक्ष ने ही उनके ऊपर यह हमला किया है, जिसमें सरीना, फरमान, जाहिर, वाजिद, इस्लाम, ताहीद व साजिद को चोटें आई हैं। मामले के सभी घायलों को उपचार के करके अस्पताल से छुट्टी दे दी है। पहले पक्ष से हारून ने बताया कि गांव में फरमान नाम का एक युवक है, जिसका घर पास में ही है। फरमान ने उनके परिवार की लड़की के साथ गलत काम किया था। इस मामले में उसे जेल भी हुई थी, जिसके बाद वह कुछ दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था। जेल से आने के बाद से ही वह लगातार उनके रंजिश पाले हुए था और लगातार परिवार वालों को धमका रहा था। चार थानों की पुलिस ने घेरा गांव शनिवार की रात जब पहले पक्ष के लोग बैठक में बैठे हुए थे तो फरमान करीब 20 लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और हमला कर उनके परिवार के कई लोगों को घायल कर दिया। घायलों को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां से दो को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। वारदात की सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस गांव में पहुंची और आरोपियों की तलाश में घरों और आसपास के एरिया में छानबीन की। पुलिस ने इस दौरान पूछताछ के लिए 10 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं वारदात स्थल और आरोपी के घर से डंडे बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया। वहीं सड़क पर ईंट पत्थर भी पड़े हुए मिले। पुलिस को रातभर गांव में तैनात किया गया। मामले की चल रही है जांच थाना जठलाना से सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। इस वारदात में तीन लोगों को गोली लगी है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है, जिसमें एक युवक अभी जेल से बाहर आया था और उसके बाद ही यह सब हुआ है। जठलाना थाना प्रभारी संदीप ने बताया कि पुलिस गांव में तैनात है। अभी मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से उनके पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। गांव में लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में रात को भी पुलिस ठहरी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MCYPa4h

जींद की युवती से ब्लैकमेल कर रेप:कैथल के युवक ने शादी का दिया झांसा, सगाई के बाद तोड़ा रिश्ता

हरियाणा के जींद जिले की युवती के साथ कैथल जिले के एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। युवक ने सगाई भी कर ली, लेकिन बाद में रिश्ता तोड़ दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ रेप, धमकी, ब्लैकमेलिंग समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि ईंटल के राकेश ने उसका कैथल जिले के देवबन के सुमित के साथ रिश्ता पक्का करवाया था। उसकी सुमित के साथ सगाई भी हो गई थी। रेप करने के बाद शादी से मुकरा उसके बाद सुमित ने उसे मिलने के लिए बुला लिया और उसके साथ रेप किया। सुमित ने उसके कुछ फोटो भी खींच लिए थे। शादी के लिए कहते तो सुमित और उसका पिता आगे का समय दे देते। सुमित ने उसके साथ कई बार रेप किया और बाद में उसके परिवार के लोग शादी करने से मुकर गए। उन्होंने दबाव डाला, तो उन्हें धमकी दी गई। ब्लैकमेल कर कई माह तक यौन शोषण सुमित ने ब्लैकमेल कर कई माह तक उसका यौन शोषण किया। सुमित के पिता और राकेश ने भी उसे और उसके परिवार को धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने नरेंद्र, सुमित और उसके पिता के खिलाफ रेप, ब्लैकमेल, धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AMx6TVu

अंबाला सेंट्रल जेल से दो माह में दूसरा कैदी फरार:सुखबीर कालिया के बाद अजय हुआ गायब, जेल प्रशासन में हड़कंप

हरियाणा के अंबाला में एक बार फिर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। शनिवार शाम करीब 4 बजे जेल से एक कैदी के फरार होने की जानकारी सामने आई है। फरार हुए कैदी की पहचान अजय नामक बंदी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, अब तक जेल प्रशासन ने इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय एक मामले में सेंट्रल जेल अंबाला में सजा काट रहा था। शनिवार की शाम को वह किसी तरह जेल परिसर से भागने में सफल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब जेल के अंदर नियमित गतिविधियां चल रही थीं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अजय ने जेल की सुरक्षा प्रणाली में मौजूद किसी खामी का फायदा उठाया। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने किस रास्ते से फरारी की योजना बनाई और किसकी मदद से वह भागने में सफल हुआ। मामले को दबाने में जुटा प्रशासन जेल से जुड़े सूत्रों का दावा है कि प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। घटना के बाद से ही जेल में अंदरूनी जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि या खुलासा नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि जेल अधिकारियों को डर है कि अगर यह मामला सार्वजनिक हुआ, तो एक बार फिर जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े होंगे। जेल के अंदर तैनात कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अजय की फरारी में किसी की मिलीभगत तो नहीं थी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कैदी ने पहले से किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क कर फरारी की योजना बनाई थी। पहले भी फरार हो चुका है बंदी यह पहली बार नहीं है जब अंबाला सेंट्रल जेल से कोई आरोपी फरार हुआ हो। इससे पहले भी पिछले महीने एक बंदी संदिग्ध परिस्थितियों में जेल प्रशासन को चकमा देकर भाग गया था। उस फरार कैदी की पहचान सुखबीर कालिया के रूप में हुई थी। बताया गया था कि सुखबीर कालिया जेल में एक सिलेंडर छोड़ने आई गाड़ी में नीचे छिपकर जेल से बाहर निकल गया। उस घटना के बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू की थी, जिसमें कई गंभीर लापरवाहियां सामने आईं। जांच में पाया गया कि मुख्य द्वार पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी पर्याप्त सतर्क नहीं थे। इस घटना के बाद जेल अधीक्षक ने मुख्य वार्डन सतीश और वार्डन आत्माराम को निलंबित कर दिया था। वहीं, ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई को चार्जशीट जारी की गई थी और उससे स्पष्टीकरण मांगा गया था। हालांकि, उस घटना को बीते एक महीना हो चुका है, लेकिन सुखबीर कालिया का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब एक बार फिर अजय के फरार हो गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TlY40so

Saturday, September 27, 2025

हरियाणा में HTET रिजल्ट में देरी:चेयरमैन ने बताए 2 कारण, बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व सचिव ट्रांसफर, अक्टूबर के पहले सप्ताह में हो सकता है जारी

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी करने में काफी देरी हो रही है। बोर्ड प्रशाससन ने एक माह में रिजल्ट जारी करने के दावे किए थे, लेकिन करीब 2 माह का समय बीत जाने के बाद भी परिणाम जारी नहीं किया गया है। वहीं अभी भी एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय और लग सकता है। इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से बातचीत की तो उन्होंने इसके 2 मुख्य कारण बताए, जिसके कारण एचटेट रिजल्ट में देरी हुई है। पहला कारण बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन व दूसरा सचिव का ट्रांसफर होना। हालांकि अब जल्दी ही अक्टूबर के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी होने के दावे किए जा रहे हैं। बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन भी रिजल्ट देरी में कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि काफी बहु प्रतिक्षित एचटेट का रिजल्ट हो चुका है। इसके मुख्य 2 कारण रहे हैं। सबसे पहला कारण यह था कि जो बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन चल रही थी। एचटेट में संभावित सफल अभ्यार्थी थे, उनकी की जा रही थी। काफी परीक्षार्थी ऐसे रहे हैं, जिनका बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन अभी तक भी नहीं हो सका है। उनकी रिपर्जंटेशन आई हुई है। जैसे ही संबंधित फर्म से इसके बारे में एक डेट फिक्स की जाएगी, उसकी सहमति मिल जाएगी तो उसके बाद हम एचटेट का रिजल्ट जारी करने जा रहे हैं। सचिव के तबादले से हुई देरी उन्होंने बताया कि दूसरा कारण यह रहा कि बोर्ड के सचिव का स्थानांतरण भी इसका एक कारण रहा है। एचटेट होने के बाद सचिव का तबादला हो गया। जैसे नए सचिव ने ज्वाइन कर लिया है, अब इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करने जा रहे हैं। अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में कोशिश करेंगे कि एचटेट का रिजल्ट जारी कर दिया जाए। उन्होंने बताया लगभग 38 हजार परीक्षार्थी अपनी बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन करवा चुके हैं और 7 हजार अभ्यार्थी के करीब अभी पेंडिंग हैं। इन्हें जल्दी ही मौका (समय) देने जा रहे हैं। एक सप्ताह में या फिर दशहरा के एक-दो दिन बाद जैसे भी निर्धारित होगा, समय दिया जाएगा। उससे अगले दिन ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट अपने फाइनल स्टेज पर है। अगले एचटेट को लेकर भी तैयारियां अगले एचटेट को लेकर उन्होंने कहा कि सचिव इसको लेकर ध्यानरत हैं। इसको लेकर हमने बातचीत भी की है। वहीं जल्दी ही हम विभाग को लिखने जा रहे हैं। 2025 में ही 2025 का एचटेट होने की संभावना पूरी है। बता दें कि 2024 का एचटेट देरी से हुआ। जिसका अभी तक रिजल्ट नहीं आया है। ऐसे में अब 2025 में होने वाले एचटेट का लोगों को इंतजार ही है। 30-31 जुलाई को हुआ था एग्जाम बता दें कि हरियाणा में एचटेट की परीक्षा 30 व 31 जुलाई को आयोजित की गई थी। HTET पीजीटी लेवल-3 के लिए 1 लाख 20 हजार 943 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था और परीक्षा कुल 1 लाख 559 अभ्यर्थियों ने दी। टीजीटी लेवल-2 के लिए 2 लाख 1 हजार 517 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और परीक्षा एक लाख 67 हजार परीक्षार्थियों ने दी। वहीं पीआरटी लेवल-1 के लिए 82 हजार 917 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में 66 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IamhGHo

Friday, September 26, 2025

मनीषा डेथ मिस्ट्री, 23 दिन बाद दिल्ली गई CBI:छानबीन तेज की, सैंपलों की जांच करवाएगी टीम, सभी को जांच पूरी होने का इंतजार

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा की मौत मामले में करीब 23 दिन बाद सीबीआई की टीम दिल्ली गई। जो भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी हुई थी। वहीं अब सीबीआई द्वारा मनीषा के बिसरा की जांच भी करवाई जाएगी। जिससे मनीषा की मौत के कारणों का पता लग सके। बता दें कि सीबीआई की टीम दिल्ली से मनीषा मौत मामले की जांच करने के लिए 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। जिसके बाद सीबीआई ने मनीषा मौत मामले से संबंधित रिकार्ड पुलिस से लिया था। जिसके बाद सीबीआई ने हत्या सहित अन्य धारा के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं सीबीआई की टीम इसके बाद मृतक मनीषा के घर, प्ले स्कूल जिसमें मनीषा पढ़ाती थी, दवा विक्रेता, नर्सिंग कॉलेज, घटनास्थल व लाइब्रेरी जिसमें मनीषा पढ़ती थी। वहां पर जा चुकी है और अपने स्तर पर जांच कर चुकी है। जांच में जुटी टीम वहीं मनीषा केस से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी हासिल की गई है। जिसके आधार पर जांच चल रही है। सीबीआई ने मनीषा के परिवार, प्ले स्कूल संचालक व स्टाफ, नर्सिंग कॉलेज स्टाफ, दवा विक्रेता, चश्मदीद व खेत मालिक आदि से भी पूछताछ की है। लेकिन सीबीआई की टीम अभी तक किसी भी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच पाई है। मनीषा मौत की जांच के लिए सीबीआई की टीम कई दफा गांव सिंघानी व ढाणी लक्ष्मण में जा चुकी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OwrDeEn

Thursday, September 25, 2025

ताऊ देवीलाल की 112वीं जयंती आज:रोहतक में इनेलो मनाएगी सम्मान दिवस, पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल भी मंच पर दिखेंगे

हरियाणा के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती आज मनाई जा रही है। इस मौके पर इनेलो रोहतक में सम्मान दिवस समारोह आयोजित कर रही है, जिसमें पार्टी अपनी ताकत दिखाकर राजनीतिक जमीन तलाशने का प्रयास करेगी। रैली को 'रैला' नाम दिया गया है और इसमें प्रदेशभर के साथ-साथ आसपास के राज्यों से भी लोगों के आने की संभावना है। कार्यक्रम में इनेलो के बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जबकि मंच पर पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल भी नजर आएंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के लिए विशाल पंडाल, वीआईपी पार्किंग, कूलर-पंखों की व्यवस्था और कार्यकर्ताओं तक संदेश पहुंचाने के लिए 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। रैली के लिए खास इंतजाम, 3 बड़े पंडाल और VIP व्यवस्था इनेलो ने रोहतक में होने वाली सम्मान दिवस रैली के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है। कार्यक्रम स्थल पर तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं, जिनमें कुर्सियों की जगह गद्दे बिछाए गए हैं। गर्मी को देखते हुए पंडालों में कूलर और पंखों की व्यवस्था की गई है। साथ ही, नेताओं के भाषण दूर बैठे कार्यकर्ताओं तक स्पष्ट रूप से पहुंचाने के लिए 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। देवीलाल की राजनीतिक यात्रा और उपप्रधानमंत्री बनने की कहानी 1989 के लोकसभा चुनाव में जनता दल को बहुमत मिला। इस समय देश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला। संसद में जब प्रधानमंत्री पद के लिए नाम तय करने की बारी आई तो वीपी सिंह ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल का नाम आगे बढ़ाया। देवीलाल उस वक्त हरियाणा के बेहद कद्दावर नेता थे और उनके नाम पर संसद में मौजूद नेताओं की सहमति भी थी। हालांकि, चौधरी देवीलाल ने सभी को चौंकाते हुए खुद प्रधानमंत्री बनने से इनकार कर दिया। इसके बजाय उन्होंने वीपी सिंह का नाम प्रस्तावित किया। उनकी इस त्याग की भावना से हर कोई प्रभावित हुआ और वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने। अगले दिन शपथ ग्रहण समारोह में भी देवीलाल ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया। किसी मंत्रालय की जिम्मेदारी लेने के बजाय उन्होंने देश के पहले उपप्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस तरह वे भारत के पहले आधिकारिक उपप्रधानमंत्री बने।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JzKnAow

हरियाणा के 7 जिलों का तापमान 35 डिग्री पार:दिन गर्म और रातें ठंडी, पलवल-नूंह में सबसे अधिक 36.7 डिग्री पहुंचा पारा

हरियाणा में भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है। प्रदेश के 7 जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री पार हो चुका है। इनमें पलवल और नूंह में सबसे अधिक 36.7 डिग्री तापमान दर्ज किया है। जिससे दिन ज्यादा गर्म और रातें ठंडी होने लगी हैं। IMD के अनुसार, कल की तुलना में आज औसत अधिकतम तापमान में -0.3°C की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, प्रदेश में यह सामान्य से 1.7°C अधिक है। बीते कल (बुधवार को) को प्रदेश के कई हिस्सों से मानसून वापस हो गया है। जिससे अगले 3 दिन तक मौसम साफ रहने और बारिश की संभावना बेहद कम है। हालांकि दिन में हल्की से मध्यम गति की हवाएं चलेंगी। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून की वापसी के कारण अब हरियाणा में आर्द्रता कम होगी और मौसम शुष्क बनेगा। किसानों के लिए यह समय खरीफ फसलों की कटाई के लिहाज से अनुकूल है। दिन गर्म और रातें ठंडी प्रदेश के अधिकतर जिलों में अब रात के समय ठंडक बढ़ गई है, जबकि दिन में तेज धूप निकलने से गर्मी हो रही है। 7 जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री पार हो चुका है। इनमें पलवल, नूंह, पंचकूला, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जींद और हिसार का नाम शामिल है। जबकि झज्जर जिले का तापमान सबसे कम 29 डिग्री दर्ज किया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XvlQrT7

राजौंद के त्रिवेणी धाम में निकाली कलश यात्रा:सैकड़ों महिलाओं ने लिया भाग, जागरण और भंडारा लगेगा कल

कैथल जिले के खेड़ी संदल वाली गांव में दादा खेड़ा के सम्मान में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में गांव की सैकड़ों महिलाएं सज-धजकर शामिल हुईं। गांव में त्रिवेणी धाम स्थित है, जहां दादा खेड़ा, बाबा धुना वाले और पीर बाबा के मंदिर एक ही स्थान पर हैं। यह स्थान पूरे गांव की आस्था का केंद्र है। कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे युवा वहीं 25 सितंबर को त्रिवेणी धाम पर जागरण और भंडारे का आयोजन होगा। कार्यक्रम में हरियाणा के भजन सम्राट राज फुल कुचरानिया तीनों शक्तियों का गुणगान करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में गांव के युवा दिन-रात जुटे हैं। उन्होंने गांव के धार्मिक स्थलों की सफाई की है। ग्राम पंचायत ने करवाई सफाई ग्राम पंचायत के सहयोग से नालों की सफाई भी की गई है। गांव की मुख्य चौपाल की सफाई का काम भी युवाओं ने किया है। दीपक, राजेश, लड्डू, नाथ, अमन, लकी, मनोज, अक्षय, अतुल, साहिल सहित कई युवा इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Fu04RJx

Wednesday, September 24, 2025

मनीषा मौत मिस्ट्री, 21 दिन से भिवानी में डटी CBI:परिवार से 3 बार कर चुकी पूछताछ, प्ले स्कूल और घटनास्थल पर भी जांचा

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की टीचर मनीषा मौत मामले में सीबीआई पिछले करीब 21 दिन से भिवानी में डेरा डाले हुए है और लगातार छानबीन कर रही है। फिलहाल सीबीआई की पूछताछ में तेजी आ गई है। जिसके चलते सीबीआई की टीम गांव सिंघानी जाकर बार-बार पूछताछ कर रही है। मंगलवार को भी सीबीआई की टीम प्ले स्कूल में पहुंची थी। जहां पर मनीषा पढ़ाती थी। वहीं सीबीआई घटनास्थल पर भी गई, जहां मनीषा का शव मिला था। सीबीआई की टीम इससे पहले भी प्ले स्कूल व घटनास्थल पर भी तीन-चार बार पहले जा चुकी है। फिलहाल सीबीआई की टीम मनीषा की मौत से जुड़े तथ्य जुटाने में लगी हुई है। इसके अलावा सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए मनीषा के घर पर भी जा चुकी हैं। जहां पर मनीषा के पिता व अन्य परिवार वालों से भी पूछताछ की थी। साथ ही नर्सिंग कॉलेज स्टाफ, दवा विक्रेता, चश्मदीद, खेत मालिक आदि से भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर चुकी है। 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी सीबीआई भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की लेडी टीचर मनीषा की मौत एक पहेली बन गई है। सीबीआई 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी, अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। टीम दिन-रात एक कर हर संभावित सुराग को खंगाल रही है, लेकिन मनीषा की मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है। सीबीआई की टीम भिवानी के रेस्ट हाउस में डेरा डाले हुए है और लगातार घटनास्थल का दौरा कर रही है। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है, ताकि कोई ऐसा फुटेज मिल जाए, जो मामले की गुत्थी सुलझाने में मददगार हो। मनीषा के परिवार से 3 दफा पूछताछ कर चुकी सीबीआई सीबीआई की टीम मनीषा के घर पर भी 3 दफा जा चुकी है। जिसने घर पर जाकर परिवार से पूछताछ की। साथ ही घटनास्थल का भी निरीक्षण कर चुकी है, यहां तक कि दिल्ली से स्पेशल एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल का मुआयना करवाया। वहीं मनीषा मौत से जुड़े लोगों से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन अभी तक मनीषा की मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मनीषा की मौत के बाद हुए आंदोलन को देखते हुए मामला सीबीआई को सौंपा गया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bFezHw0

यमुनानगर में राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह:7 जिलों के सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के जवान हुए शामिल, कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित

यमुनानगर के डीएवी गर्ल्स कॉलेज में आज मंगलवार को राज्य स्तरीय शहीदी दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सात जिले पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल व पानीपत से सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के जवान शामिल हुए। कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए वीरांगनाओं काे सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वे अपने बहादुर जवानों और वर्दीधारी या सेवानिवृत्त सैनिकों/अधिकारियों को धन्यवाद देते, जिन्होंने साहस, सम्मान और अनुशासन के साथ देश की सेवा की है। उनके बलिदान हमारे देश की शांति और प्रगति की नींव हैं। 75 से अधिक सरकारी स्कूलों का नाम बदलने का प्रस्ताव स्वतंत्रता संग्राम के नायक राव तुलाराम की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां भी दी गईं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों, वर्तमान सैनिकों और उनके परिवारों कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की सर्वोच्च शहादत को सम्मान देने के लिए हरियाणा के 75 से अधिक सरकारी स्कूलों के नाम बदलने का प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं पूर्व सैनिकों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के कर्मियों और उनके परिवारों के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के प्रस्ताव पर काम शुरू किया गया है और इसे 25 अक्टूबर से लागू किया जा सकता है। 50 हजार रुपए का दिया जाएगा नकद पुरस्कार हरियाणा में पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए वीर उड़ान योजना लागू की जा रही है। कौशल प्रमाणपत्र मिलने पर 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस अवसर पर सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार, महानिदेशक संजय जून, उपायुक्त पार्थ गुप्ता व जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ सेवानिवृत्त सैनिक व अर्ध सैनिक बल के जवान मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A41fxOK

Tuesday, September 23, 2025

नारनौल के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन 25 को:हरियाणा सीएम नायब सैनी के आने की संभावना, तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग

महेंद्रगढ़ के नारनौल में ट्रॉमा सेंटर शुरू होने का इंतजार समाप्त होने वाला है। ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन 25 सितंबर को सीएम नायब सैनी के हाथों हो सकता है। उद्घाटन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी प्रशासन की ओर से सीएम का काेई कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है। बता दें कि, काफी समय से शहर में ट्रॉमा सेंटर की मांग की जा रही थी। जिसके चलते यहां पर नागरिक अस्पताल के साथ पड़ी खाली जगह पर सरकार द्वारा एक ट्रॉमा सेंटर बनाया गया है। इसकी बिल्डिंग का कार्य लगभग पूरा हो गया है। कुछ हिस्से का काम होना है, जो पूरा किया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर पर करीब साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। लोग कर रहे इंतजार काम पूरा हो जाने के बाद लोग इसके उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे, ताकि लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिलने लगें। अब लोगों का यह इंतजार पूरा होने की उम्मीद जगी है। इसके उद्घाटन के लिए पत्राचार किया जा रहा है। जिसमें 25 सितंबर की डेट दी गई है। पहले भी आ चुकी डेट इस ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन के लिए पहले भी डेट आ चुकी। पहले इसके लिए 18 सितंबर की डेट आई थी। खूब चर्चाएं भी चली थी कि सीएम इस दिन इसका उद्घाटन कर सकते हैं, मगर तब श्राद्ध होने के कारण इसका उद्घाटन टल गया। सिविल सर्जन ने लिखा पत्र इस बारे में सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार ने चिकित्सा अधीक्षक, जिला नागरिक अस्पताल नारनौल को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा 25 सितंबर को ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए आपको संबंधित सूचना भेजी जा रही है। पत्र की कॉपी महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, पंचकूला और उपायुक्त महेंद्रगढ़ को भी भेजी गई है। लेटर में बताया है कि गत 20 सितंबर को महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई वीसी में प्राप्त आदेशों अनुसार सीएम नायब सैनी द्वारा 25 सितंबर को नागरिक अस्पताल में नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। जिला अध्यक्ष ने कहा अभी कोई कार्यक्रम नहीं वहीं इस बारे में भाजपा के जिला अध्यक्ष यतेंद्र यादव ने बताया कि अभी सीएम के आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MHW7FsG

हरियाणा में 3 दिन बाद मानसून की विदाई:उत्तर-पश्चिम 15 से 25 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, 28 तक मौसम साफ रहेगा

हरियाणा में 3 दिन के अंदर-अंदर मानसून की विदाई हो जाएगी। आज (मंगलवार को) भी हरियाणा के कई हिस्सों से मानसून विदा हो जाएगा। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हरियाणा में 28 सितंबर तक गर्मी व खुश्क हवा चलने का अनुमान जताया है। हवा उत्तर-पश्चिम दिशा से 15-25 किलामीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक चल सकती है। वहीं शाम के समय हवा की रफ्तार कम हो जाएगी। इस दौरान अधिकतम तापमान लगभग 33-37°C और न्यूनतम तापमान 23-25°C के बीच रह सकता है। तापमान पलवल में सबसे ज्यादा, पानीपत में कम 22 से 28 सितंबर तक हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में मुख्य रूप से साफ आसमान रहेगा। हरियाणा में तापमान की बात करें तो पलवल जिले का तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, चरखी दादरी और सिरसा में तापमान 36.5 और 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। पानीपत में अधिकतम तापमान सबसे कम 32.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो गुरुग्राम में सबसे कम 22.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा हिसार में 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। मौसम एक्सपर्ट बोले- उत्तर-पश्चिम खुश्क हवाएं चलेंगी हिसार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विभाग अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड़ ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम में नमी घटेगी। बारिश को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। इस मानसून सीजन में एक जून से 21 सितंबर तक औसतन 413.7 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक 568.4 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 38 प्रतिशत ज्यादा है। सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1116.9 एमएम दर्ज की गई है जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 एमएम दर्ज की गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/O34JleD

Monday, September 22, 2025

अंबाला में बन रहे पहले शहीद स्मारक का ड्रोन VIDEO:1857 के वीरों की याद में समर्पित; 600 करोड़ लागत, 2000 लोग बैठ सकेंगे

अंबाला कैंट में स्वतंत्रता संग्राम 1857 के असंख्य योद्धाओं और सेनानियों की स्मृति में शहीद स्मारक का निर्माण तेजी से जारी है। निर्माण कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है और यह जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। स्मारक पर सरकार 600 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। यह स्मारक न केवल ऐतिहासिक धरोहर को संजोएगा, बल्कि एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में भी विकसित होगा। माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा और आधुनिक तकनीक से लैस शहीद स्मारक होगा। इतिहास को संजोने की तैयारी स्मारक में 1857 से जुड़े इतिहास को सजीव रूप में दिखाने के लिए इतिहासकारों की एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी के सुझावों के आधार पर यहां विभिन्न कलाकृतियों, आर्ट, लाइट एंड साउंड शो और संग्रहालय की स्थापना की जाएगी। संग्रहालय में 1857 की क्रांति से जुड़ी पुख्ता ऐतिहासिक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे आगंतुक उस दौर के संघर्ष को और गहराई से समझ सकेंगे। आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस स्मारक परिसर में डिजिटल म्यूजियम, ऑडियो-विजुअल हॉल और लाइट-साउंड थिएटर होगा, जहां एक साथ 2,000 से अधिक लोग बैठ सकेंगे। डेढ़ सौ फीट ऊंचे स्मारक टावर में आर्ट गैलरी और हाई-स्पीड लिफ्ट भी लगाई जाएंगी। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए फूड कोर्ट, वाटर बॉडीज और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है। जल्द होगा लोकार्पण अधिकारी मानते हैं कि अंबाला का यह शहीद स्मारक आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक और पर्यटन महत्व का केंद्र बनेगा। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को आजादी की पहली लड़ाई के शहीदों के साहस और बलिदान की गाथा से अवगत कराएगा। जल्द ही इसका लोकार्पण किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WcjdAkr

गुरुग्राम में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू:सोहना में बैनर पर राहगीरों ने सिग्नेचर किए: नेता बोले- राहुल गांधी ने वोट चोरी को उजागर किया

हरियाणा के गुरुग्राम में जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान एक बैनर पर राहगीरों से हस्ताक्षर लिए गए। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान 15 अक्टूबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा। इस दौरान कांग्रेस नेता पंकज भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी ने देशभर में वोट चोरी जैसे लोकतंत्र विरोधी कृत्यों को उजागर किया है। राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत गुरुग्राम के सोहना विधानसभा क्षेत्र में रविवार (21सिंतबर) को जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। फव्वारा चौक से शुरू हुआ यह अभियान हनुमान बगीची में समाप्त हुआ। अभियान के दौरान एक बैनर पर राहगीरों और आम नागरिकों से हस्ताक्षर लिए गए। अभियान का उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा के लिए जन-जागरूकता फैलाना जिला कांग्रेस कमेटी गुरुग्राम ग्रामीण अध्यक्ष वर्धन यादव ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोकतंत्र की रक्षा के लिए जन-जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि बिहार में 70 लाख वोट काटने का प्रयास किया गया है। विपक्ष 90 लाख आपत्तियां दर्ज करवा चुका है। यादव के आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है। राहुल गांधी ने वोट चोरी जैसे कृत्यों को उजागर किया अभियान के दौरान कांग्रेस नेता पंकज भारद्वाज ने कहा कि राहुल गांधी ने देशभर में वोट चोरी जैसे लोकतंत्र विरोधी कृत्यों को उजागर किया है। वहीं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि यह हस्ताक्षर अभियान देशभर में 15 सितंबर से शुरू हुआ है जो 15 अक्टूबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में चलेगा। सोहना विधानसभा क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह न केवल मतदान करे, बल्कि अपने मताधिकार की रक्षा के लिए भी सजग रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/B9TZn1s

Sunday, September 21, 2025

नारनौल में डीएपी खाद के लिए मारा-मारी:किसानों को दो-दो दिन इंतजार के बाद मिल रहा, अधिकारी बोले- नहीं है कोई कमी

महेंद्रगढ़ जिले में किसानों ने रबी की फसल की तैयारियां शुरू कर दी है। यही कारण है कि किसान डीएपी खाद लेने के लिए खाद बिक्री केंद्रों पर जा रहे हैं। वहीं, स्टॉक कम होने की वजह से सहकारी समिति में डीएपी खाद के वितरण को लेकर किसान परेशान भी हैं। जिसके चलते पुलिस में पहरे में खाद का वितरण हो रहा है। जबकि अधिकारियों का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है डीएपी खाद लेने के लिए आ रहे किसान मिर्जापुर बाछौद निवासी प्रकाश सिंह, अमर सिंह व रोहताश, गांव खालड़ा निवासी भूपेंद्र और प्रदीप ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से लगातार खाद लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। खाद आपूर्ति में नहीं पारदर्शिता किसानों का आरोप है कि समिति कर्मचारी खाद की सप्लाई में पारदर्शिता नहीं बरत रहे। कुछ किसानों ने तो यह तक कहा कि खाद खुलेआम बाजार में महंगे दामों पर बेची जा रही है, जबकि जरूरतमंद किसान दर-दर भटक रहे हैं। पुलिस के पहरे में बिक्री प्रशासन ने खाद वितरण के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया हुआ है। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को लाइन में लगवाकर खाद बांटा जा रहा है। लेकिन किसानों का कहना था कि पुलिस भी खाद वितरण में धांधली करवा रही है और मनमाने ढंग से किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां मिलता खाद डीएपी खाद लेने के लिए कृषि विभाग से कूपन लेना पड़ता है। जिसके बाद खाद जिला की 23 पैक्स के 89 बिक्री केंद्रों पर मिलता है। इसके अलावा चार सीएमएस पर भी खाद मिलता है। मार्केट कमेटी कार्यालय में भी खाद का वितरण किया जाता है। यह है स्थिति जिले में खाद वितरण का कार्य देख रहे जगदीश कुमार ने बताया कि जिले में खाद की काेई कमी नहीं है। रबी की फसल के लिए 3400 मीट्रिक टन यूरिया, 2050 मीट्रिक टन डीएपी, 800 मीट्रिक टन एनपीके तथा 500 मीट्रिक टन टीएसपी की डिमांड की हुई है। जैसे-जैसे रेक आते जाते हैं, वैसे-वैसे खाद का वितरण किया जाता है। 1 अप्रैल से अभी तक खरीफ की फसल के लिए 2050 मीट्रिक टन यूरिया तथा 1250 मीट्रिक टन डीएपी खाद बांटा जा चुका है। वहीं, हैफेड के मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। कहीं वितरण संबंधी गड़बड़ आ रही है तो उसको चेक किया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mVrqAx7

मनीषा मौत मामला:सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी सीबीआई, परिवार से 3 दफा पूछताछ, घटनास्थल से लेकर संबंधित लोगों की हुई जांच

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी मनीषा मौत मामले में सीबीआई 19 दिन से भिवानी है। सीबीआई की टीम 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी। तभी से भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरी हुई है और छानबीन के लिए घटनास्थल पर व लोगों से पूछताछ के लिए जाती है। सीबीआई की टीम वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, ताकि उससे जुड़े हुए तथ्यों की जांच की जा सके। इससे पहले सीबीआई की टीम मनीषा के घर पर भी 3 दफा जा चुकी है। जिसने घर पर जाकर परिवार से पूछताछ की। साथ ही घटनास्थल का भी निरीक्षण कर चुकी है, यहां तक कि दिल्ली से स्पेशल एफएसएल टीम को बुलाया और घटनास्थल का मुआयना करवाया। वहीं मनीषा मौत से जुड़े लोगों से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन अभी तक मनीषा की मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। मनीषा की मौत के बाद हुए आंदोलन को देखते हुए मामला सीबीआई को सौंपा गया है। मनीषा मौत से जुड़े लोगों से हुई पूछताछ CBI की टीम परिवार से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी, उसके संचालक और स्टाफ से भी पूछताछ की गई और रिकॉर्ड मांगा गया। इसके अलावा, नर्सिंग कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ की गई, जहां एडमिशन लेने का नाम लेकर मनीषा निकली थी। मनीषा का शव देखने वाले चश्मदीद, जिस खेत में शव मिला उसके मालिक, कीटनाशक दवा विक्रेता आदि से भी पूछताछ की जा चुकी है। 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी CBI मनीषा मौत मामले की जांच CBI को सौंपने के बाद 3 सितंबर को CBI की टीम दिल्ली से इंस्पेक्टर विवेक कुमार के नेतृत्व में भिवानी पहुंची थी। इसके बाद भिवानी पुलिस से मनीषा मौत मामले से संबंधित रिकॉर्ड भी हासिल किया गया। सीबीआई ने मनीषा मौत मामले में दिल्ली में केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इसके बाद CBI की टीम लगातार छानबीन कर रही है, ताकि मनीषा की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5B2Qf94

बल्लभगढ़ में युवक से 5.42 लाख की ठगी:टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा, छोटी रकम लौटाकर जीता विश्वास

फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब देने का लालच देकर ठगी का शिकार बना लिया। आरोपियों ने पहले उसे वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर छोटे-छोटे टास्क पूरे करने के नाम पर पैसे देने और फिर भारी रकम हड़पने की साजिश रची। लग-अलग खातों में 5 लाख 42 हजार रुपए जमा कराकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अकाउंट में राशि भेजकर बनाया विश्वास शिकायत भीकम कॉलोनी के एक विक्रम ने दर्ज कराई है। उसके मुताबिक 25 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ लिया। वहां पार्ट टाइम जॉब करके घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया। इसी दौरान ग्रुप एडमिन ने उसे प्रिया नामक महिला से जोड़ दिया। प्रिया ने उसे पहला टास्क पूरा करने के बाद 150 रुपए अकाउंट में भेजकर विश्वास दिलाया। इसके बाद 1500 रुपए जमा करने के लिए कहा गया, जिसे उसने लालच में आकर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों ने उसे 2050 रुपए वापस भेज दिए, जिससे उसका विश्वास और बढ़ गया। बार-बार टास्क देकर जमा करवाई रकम आरोपियों ने कई नए टास्क दिए और बार-बार पैसे जमा करवाते रहे। धीरे-धीरे शिकायतकर्ता ने अलग-अलग खातों में 5 लाख 42 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान ठग उसे लगातार भारी मुनाफा दिखाते रहे। जब उसने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो आरोपियों ने और 1.48 लाख रुपए मांगे। उसने यह रकम भी जमा कर दी, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। आरोपियों ने 4.76 लाख रुपए का नया टास्क दिया, जिसे उसने करने से मना कर दिया। तब उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। विक्रम ने बताया कि पुलिस के ऑनलाइन साइबर फ्रॉड पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई दी है। जालसाजों की तलाश में जुटी पुलिस बल्लभगढ़ साइबर थाने के प्रभारी जसवंत सिंह बताया कि 19 सितंबर को शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता ने पहले ऑनलाइन के माध्यम से अपनी साइबर फ्रॉड पोर्टल पर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर ठगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/kHBSRxr

आज से दैनिक भास्कर एप Top News सेक्शन में:पंजाब के लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और चंडीगढ़ समेत 150 से ज्यादा शहरों की खबरें और वीडियो

आज से पंजाब, चंडीगढ़ और आसपास के लोगों के लिए अपने शहर की हर खबर से अपडेट रहना और भी आसान होगा। दैनिक भास्कर एप के टॉप न्यूज (Top News) सेक्शन में आज से आपको मिलेगी पंजाब-चंडीगढ़ की सबसे पहले, सबसे ज्यादा और सबसे सटीक खबरें वीडियो के साथ। अगर आप चंडीगढ़, लुधियाना, जालंधर या अमृतसर में रहते हैं, तो अब आपको अपने शहर की हर छोटी-बड़ी घटना की खबर रियल टाइम में लगातार मिलेगी। सिर्फ यही नहीं, भास्कर एप पर आप आसपास के 150 से भी ज्यादा छोटे–बड़े शहरों की खबरें और वीडियो भी देख सकते हैं। अब आप पंजाब-चंडीगढ़ के किसी भी कोने में हो रही हलचल से हमेशा अपडेट रहेंगे। किसी भी महत्वपूर्ण इवेंट या ब्रेकिंग न्यूज का नोटिफिकेशन आपको मिलेगा वो भी सबसे पहले। तो देखते रहें दैनिक भास्कर एप और हमेशा जुड़े रहें पंजाब और चंडीगढ़ की खबरों से।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Vbr0Zj4

Saturday, September 20, 2025

मनीषा मौत मामला:CBI की परिवार से एक घंटा पूछातछ, साक्ष्य जुटाने के लिए छानबीन तेज, लोगों से बार-बार हो रही जांच

शिक्षिका मनीषा मौत मामले में सीबीआई साक्ष्य जुटाने के लिए छानबीन कर रही है। इधर, मनीषा की मौत से जुड़े लोगों से बार-बार पूछताछ की जा रही है। ताकि इस मामले की तय तक पहुंचा जा सके। सीबीआई की टीम शुक्रवार शाम को गांव ढाणी लक्ष्मण पहुंची थी। जहां सीबीआई की टीम मनीषा के घर पर गई। यहां पर सीबीआई ने करीब एक घंटे तक परिवार वालों से पूछताछ की। वहीं मनीषा मौत मामले से जुड़े सवाल भी किए। ताकि मनीषा की मौत मामले में चल रही छानबीन में मदद मिल सके। इससे पहले भी सीबीआई परिवार से दो बार पूछताछ कर चुकी है, जिसमें 11 अगस्त से 13 अगस्त तक हुई घटनाओं और मनीषा के बारे में जानकारी ली गई थी। मनीषा मौत से जुड़े लोगों से हुई पूछताछ CBI की टीम परिवार से भी कई बार पूछताछ कर चुकी है। मनीषा जिस प्ले स्कूल में पढ़ाती थी, उसके संचालक और स्टाफ से भी पूछताछ की गई और रिकॉर्ड मांगा गया। इसके अलावा, नर्सिंग कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ की गई, जहां एडमिशन लेने का नाम लेकर मनीषा निकली थी। मनीषा का शव देखने वाले चश्मदीद, जिस खेत में शव मिला उसके मालिक, कीटनाशक दवा विक्रेता आदि से भी पूछताछ की जा चुकी है। 3 सितंबर को भिवानी पहुंची थी CBI मनीषा मौत मामले की जांच CBI को सौंपने के बाद 3 सितंबर को CBI की टीम दिल्ली से इंस्पेक्टर विवेक कुमार के नेतृत्व में भिवानी पहुंची थी। इसके बाद भिवानी पुलिस से मनीषा मौत मामले से संबंधित रिकॉर्ड भी हासिल किया गया। सीबीआई ने मनीषा मौत मामले में दिल्ली में केस दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। इसके बाद CBI की टीम लगातार छानबीन कर रही है, ताकि मनीषा की मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/GNt9ky2

महेंद्रगढ़ पुलिस ने 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए:खनन विभाग ने सीज किया; 5 लाख का जुर्माना, अवैध बजरी परिवहन करते पकड़े गए

महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध बजरी का परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ गठित विशेष टीम ने की। वहीं खनन विभाग ने इन पर पांच लाख रुपए जुर्माना लगाया है। विशेष टीम ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को महेंद्रगढ़ शहर क्षेत्र से और दूसरी को गुढ़ा, कनीना क्षेत्र से पकड़ा। ये ट्रैक्टर-ट्रॉलियां राजस्थान से अवैध बजरी भरकर ला रही थी। पुलिस टीम ने इन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त करने के बाद खनन विभाग की टीम से सीज करवाया। पुलिस द्वारा इससे पहले भी जिला में कई जगह अवैध खनन के मामले में ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं। एसपी ने दिए हैं आदेश पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने हाल ही में एक बैठक के दौरान सभी थाना प्रबंधकों और चौकी इंचार्जों को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत ही पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sjBUfR9

यमुनानगर में 50 हजार का इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर:17 राउंड हुए फायर, CIA इंचार्ज घायल, मॉडल टाउन में की थी फायरिंग

हरियाणा के यमुनानगर में शुक्रवार की देर रात धोलेरा-रादौर नए हाईवे पर 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दाैरान दोनों तरफ से 16-17 राउंड फायर हुए, जिसमें सीआईए-2 के इंचार्ज के बाजू में गोली लगी। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश ढेर हो गया। बदमाश ने रविवार को अपने दो अन्य साथियों के साथ मॉडल टाउन में बरनाला शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बाहर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी, जिसके बाद यहां से तीनों बदमाश सीएम नायब सिंह सैनी के विधानसभा क्षेत्र लाडवा पहुंचे और वहां पर ठेके पर कई चार राउंड फायर कर हवा में पिस्टल लहराते हुए वहां से फरार हो गए थे। एक बदमाश को कुरुक्षेत्र पुलिस ने टांगों में मारी गोली मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान रजत कुमार निवासी शेरगढ़ के रूप में हुई है, जिसके ऊपर सात से आठ केस पहले से दर्ज हैं। वहीं बदमाश पर 50 हजार रूपए का इनाम भी रखा हुआ था। रजत के एक साथी लाडवा निवासी अमन कुमार को भी शुक्रवार को कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा दोनों टांगों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया है। रात करीब 10 बजे यमुनानगर सीआईए-2 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रविवार को मॉडल टाउन में फायरिंग करके दहशत फैलाने वालों में से एक बदमाश रजत कुमार जोकि कई संगी मामलों में वांछित भी है इस समय रादौर क्षेत्र में नई वारदात की योजना बना रहा है। इलाज के दौरान बदमाश ने तोड़ा दम बदमाश की धरपकड़ के लिए पुलिस ने धोलेरा-रादौर हाईवे पर नाकाबंदी की। इस दौरान रजत का पुलिस से आमना सामना हो गया। पुलिस को देखते ही रजत ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की। दोनों तरफ से 16-17 राउंड फायर हुए, जिसमें रजत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस दौरान सीआईए-2 के इंचार्ज राकेश कुमार की बाजू में गोली लगी। बताया जा रहा है कि गोली बाजू के आर-पार हो गई। दोनों घायलों को तुरंत पुलिस की गाड़ी में यमुनानगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बदमाश रजत कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वहीं सीआईए-2 के इंचार्ज की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए है। काला राणा गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है क रजत काला राणा गैंग का सक्रिय सदस्य था जोकि गैंगस्टर नोनी राणा के कहने पर काम किया करता था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी यमुनानगर कमलदीप गोयल सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। मुठभेड़ स्थल और अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी गोयल ने कहा, हमारी टीम पूरी तरह सतर्क थी। यह कार्रवाई अपराधियों को सख्त संदेश देती है कि कानून से बचना असंभव है।फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए, और रजत के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मॉडल टाउन में फायरिंग की नोनी राणा ने ली थी जिम्मेदारी रविवार को मॉडल टाउन में रजत, अमन व एक अन्य बदमाश ने बरनाला शॉपिंग कॉम्पलेक्स के बाहर फायरिंग की थी। वारदात के लिए उन्होंने बस अड्‌डे के पास से एक किशोर की बाइक गन प्वाइंट पर छीनी थी। यमुनानगर में दहशत फैलाने के बाद तीनों बदमाश लाडवा पहुंचे थे और वहां पर ठेके के बाहर गोलियां चलाई थी। वारदात के करीब तीन घंटे बाद इन फायरिंग की जिम्मेदारी नोनी राणा ने इंस्टाग्राम पर बने काला राणा ग्रुप नामक अकाउंट से ली थी, जिसमें लिखा था कि ये ट्रेलर था। इसके बाद यमुनानगर और कुरुक्षेत्र दोनों जिलों की पुलिस सक्रिय हो गई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए दोनों जिलों की नौ टीमें जगह-जगह दबिश दे रही थीं। इतना ही नही साथ लगते जिलों में भी निगरानी रखी जा रही थी। फायरिंग के बाद मांगी रंगदारी मॉडल टाउन में फायरिंग के तीन बाद नोनी राणा द्वारा ही मॉडल टाउन के ही एक मोबाइल व्यापारी से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई और न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और व्यापारी को तभी तीन गनर प्रोवाइड कराए। वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुरे शहर में सख्ती बढ़ा दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rc89QI6

Friday, September 19, 2025

बॉक्सर नूपुर बोली- फाइनल की हार से कमियां पता लगी:सुधार करके ओलिंपिक मे मेडल लाउंगी, जरूरत पड़ी तो वेट कम करूंगी

इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 मे सिल्वर मेडल विजेता भिवानी की बॉक्सर नूपुर श्योराण ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान नूपुर श्योराण ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के अनुभव को सांझा किया। साथ ही कहा कि फाइनल की हार से उन्हें अपनी कमियों का पता लगा हैं, अब वे उन कमियों को दूर करेंगी। ताकि आने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाएं। नूपुर श्योराण ने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को ओलिंपिक में मेडल दिलाना है। इसके लिए पहले आने वाले अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर भारत को पदक दिलाने के लिए कड़ा अभ्यास करेंगी। हर खिलाड़ी का ओलिंपिक में मेडल का सपना होता है, उसके लिए वे अभ्यासरत हैं। बॉक्सर नूपुर श्योराण से बातचीत प्रश्न : वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का कैसा सफर रहा और क्या अनुभव रहा? नूपुर श्योराण : बहुत अच्छा अनुभव रहा, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का। काफी बढ़िया था। मेरा सिल्वर मेडल आया था तो यह भी पता चला कि क्या कमियां थी और किस चीज पर ध्यान देना है। प्रश्न : फाइनल बाउट हार गए थे। इसलिए क्या सीखने को मिला और क्या सुधार करेंगे? नूपुर श्योराण : फाइनल बाउट मेरी पोलैंड की खिलाड़ी के साथ थी। जो 3-2 से हारी थी। मेरे कोच एवं पिता संजय श्योराण से यही डिस्कस कर रहे थे कि आने वाले नवंबर में वर्ल्ड कप है। उसके बाद एशियन चैंपियनशिप है। वे कमियां दूर करनी है और कौशिक करेंगे कि गोल्ड मेडल लेकर आएं। प्रश्न : बाउट के दौरान क्या अनुभव रहा और क्या टेक्निक अपनाई? नूपुर श्योराण : टेक्निक पर काम ही कर रहे थे, इसलिए परफोर्मेंस आई है। इससे पहले वर्ल्ड कप में गोल्ड आया था। तो वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल। टेक्निक थी उनको और बेहतर करेंगे और जो कमियां थी, उनको सुधारेंगे। प्रश्न : क्या लक्ष्य लेकर चल रहे हैं? नूपुर श्योराण : लक्ष्य तो अब वर्ल्ड कप है और एशियन चैंपियनशिप है। उसके बाद एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स भी हैं। उसके बार 2028 में ओलिंपिक भी होना है। अभी उसी की तैयारी में लगेंगे। ट्रेनिंग तो सुबह ढाई घंटे व शाम को ढाई घंटे करती हैं। प्रश्न : कितने सालों का अनुभव रहा, जो यहां तक पहुंचे और किन-किन का सहयोग रहा? नूपुर श्योराण : स्पोट तो सबका रहा, जितने भी मेरे आसपास के लोग हैं। मीडिया का भी पूरा हाथ रहा है। जब मैं छोटी-सी थी, जब मेरी जिला या राज्य स्तरीय गेम में मेडल आता था तो मीडियाकर्मी मेरी बाइट लेने आते थे। उससे बहुत कुछ होता है। बहुत मोटिवेशन मिलता है। जब मैं छोटी थी तो बहुत अच्छा लगता था और यही लगता था कि आगे चलकर कुछ करना है। प्रश्न : भारत को ओलिंपिक मेडल दिलाने के लिए नूपुर खुद में क्या सुधार करेंगी? नूपुर श्योराण : 50 प्रतिशत संभावना है कि मेरा वेट कैटेगरी (भारवर्ग) प्लस 80 वह ओलिंपिक में होगा। अगर नहीं होता है और 75 किलोग्राम भारवर्ग होगा तो हम उसके लिए तैयारी करेंगी और वेट कम करेंगे। प्रश्न : दूसरी बेटियों को क्या संदेश देना चाहेंगी जो फिलहाल खेलों में शुरुआत कर रही हैं? नूपुर श्योराण : मैं यही संदेश देना चाहूंगी कि जो काम करने लगे हुए हो उसे खुलकर करें किसी बंदिश में ना करें। समाज के कुछ नियम होते हैं, उनको हमें फोलो करना पड़ता है। लेकिन जो काम कर रहे हैं, वह चाहे पढ़ाई कर रहे हो या खेल कर रहे हो तो उसे पर पूरा शतप्रतिशत दें। भारत के लिए पहला मेडल किया था पक्का बता दें कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 4 से 14 सितंबर तक आयोजित की गई। जिसमें भिवानी स्थित गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी की बॉक्सर नूपुर श्योराण ने 80 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए भारत के लिए पहला मेडल पक्का किया था। अपने प्रतिद्वंद्वी बॉक्सरों को हराते हुए फाइनल तक पहुंची। लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्हें पोलैंड की बॉक्सर से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। साढ़े 7 साल पहले की थी बॉक्सिंग शुरू नूपुर श्योराण ने बॉक्सिंग की करीब साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वहीं अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुबह और शाम को ढाई-ढाई घंटे प्रैक्टिस करती थी। साथ ही डाइट का भी ध्यान रखती। वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में मैं काफी अच्छी थी। 12वीं में 92 प्रतिशत अंक थे। उन्होंने बॉक्सिंग साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी खेलीं, लेकिन 5वें नंबर पर रहीं। कैप्टन हवासिंह की पोती भिवानी में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने बॉक्सिंग को इंटरनेशनल चैंपियन दिए हैं। भिवानी में बॉक्सिंग की शुरुआत करने वाले व बॉक्सिंग के लिए भिवानी को प्रसिद्ध करने वाले कैप्टन हवा सिंह की पोती नूपुर श्योराण हैं। कैप्टन हवा सिंह ने 1966 व 1970 में दो बार एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीते थे। साल 1961 से 1972 तक उन्होंने लगातार 11 बार हैवीवेट वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती। उन्होंने बॉक्सिंग छोड़ने के बाद कई बॉक्सर तैयार किए। वहीं कैप्टन हवासिंह को अर्जुन अवॉर्ड व द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी मिले हैं। कैप्टन हवासिंह के बेटे संजय श्योराण भी इंटरनेशनल चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने एशियन खेलों में मेडल जीता था। सरकार ने उन्हें भीम अवॉर्ड से सम्मानित भी किया है। फिलहाल वे गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी में कोचिंग दे रहे हैं। वहीं संजय श्योराण की पत्नी मुकेश रानी भी बास्केटबॉल की खिलाड़ी रही हैं और एशियाई चैंपियनशिप में पदक विजेता हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ERk3opx

Thursday, September 18, 2025

आईएचएम में कौशल स्पर्धा का आगाज, छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

भास्कर न्यूज| रोहतक तिलियार झील स्थित आईएचएम में सोमवार से कौशल स्पर्धा वन वीक हॉस्पिटैलिटी कॉम्पिटिशन की शुरुआत हुई। सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाले इस आयोजन में छात्रों ने होटल प्रबंधन से जुड़े विभिन्न कौशलों का शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ आर्ट ऑफ विज़न बोर्ड क्राफ्टिंग प्रतियोगिता से हुआ। छात्रों ने भविष्य की योजनाओं और विचारों को आकर्षक बोर्ड्स पर उकेरकर अपनी कल्पनाशक्ति और क्रिएटिविटी का परिचय दिया। मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब रोहतक सिटी की सदस्य व डॉ. देवीना बुधवार रहीं। इस प्रतियोगिता को इनर व्हील क्लब ऑफ रोहतक सिटी ने स्पॉन्सर किया। जबकि एक निजी कम्पनी ने प्रॉमिनेंट न्यूट्रीशन सह-प्रायोजक के रूप में जुड़े। प्राचार्य और शेफ ने दी प्रेरणा: कार्यक्रम का संचालन इवेंट कोऑर्डिनेटर मुनेश ढांडा ने किया। प्राचार्य शंभूनाथ गौतम ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को उद्योग की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं। वहीं शेफ राजाराम ने छात्रों को पाक कला और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की बारीकियों से अवगत कराया। मंगलवार को फाइन डाइन कवर लेइंग फॉर टेबल डी होटे मेन्यू प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित डाइनिंग एटिकेट्स और टेबल सेटिंग का कौशल प्रस्तुत किया। बुधवार को छात्रों ने बिरयानी मेकिंग – पुख्त स्टाइल में पाक कला का हुनर दिखाया। पारंपरिक अंदाज और बेहतरीन स्वाद के कारण यह प्रतियोगिता छात्रों और निर्णायकों दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। निर्णायक समिति में डॉ. देवीना बुधवार रहीं। डॉ. राजाराम शेफ के उपस्थिति में सारी बिरयानी बनाई गई। गुरुवार को द आर्ट ऑफ थीमैटिक बेड मेकिंग में विद्यार्थियों ने होटल इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण कौशलों जैसे सजावट, अतिथि सुविधा और रूम प्रेजेंटेशन का अनुभव हासिल किया। इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को एवार्ड फेलिसिटेशन सेरेमनी के साथ होगा। विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। आईएचएम में जांच करते हुए डॉ. देवीना बुधवार।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OsCh46g

जैस्मिन बोलीं-10 साल की प्रैक्टिस से वर्ल्ड चैंपियन बनीं:ओलिंपिक में गोल्ड मेडल का सपना; दुबला शरीर देख लोग बोलते थे तुम बॉक्सर हो

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतने वाली भिवानी की रहने वाली जैस्मिन लंबोरिया ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप और बॉक्सिंग करियर के अनुभव को साझा किया। जब जैस्मिन ने पोलैंड की ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट बॉक्सर को हराया तो वह उसके एक भावुक पल था। वे बिना प्रेशर के रिंग में उतरी और जीत हासिल की। जैस्मिन ने बताया कि जब वह शुरुआत में बॉक्सिंग करती थी तो उनका शरीर दुबला-पतला था। इसलिए लोग उसके शरीर को देखकर कहते थे कि तू भी बॉक्सर है। लेकिन उन्होंने इस तरह की बातों को अपने खेल में रोड़ा नहीं बनने दिया। करीब 9-10 साल के अभ्यास के बाद वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लाई हैं। इसके अलावा, उनका सपना ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है। पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराया इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में खेलते हुए फाइनल मुकाबले में पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से हराया। इससे पहले भी बॉक्सर जैस्मिन लंबोरिया ने कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली जैस्मिन ने पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2022 राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता। वहीं उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 2025 के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीता था। पिता होमगार्ड- मां ग्रहणी जैस्मिन के पिता जयवीर लंबोरिया होमगार्ड हैं और उनकी माता जोगिंद्र कौर ग्रहणी हैं। जयवीर लंबोरिया के 4 बच्चे हैं, तीन बड़ी बेटी और एक छोटा बेटा। जैस्मिन लंबोरिया तीसरे नंबर की है। जैस्मिन घर की पहली लड़की हैं, जो बॉक्सिंग कर रही हैं। वहीं जैस्मिन फिलहाल फिजिकल एजुकेशन में पीजी डिप्लोमा भी कर रही हैं। वहीं 2021 में जैस्मिन ने खेल कोटे से आर्मी को ज्वाइन किया था। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता जैस्मिन लंबोरिया से बातचीत पत्रकार : गोल्ड मेडल जीतकर कैसा महसूस किया? जैस्मिन लंबोरिया : मेरे को काफी अच्छा लग रहा है कि 57 किलोग्राम भारवर्ग में इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाया है। काफी खुशी हो रही है। एक सपना था वर्ल्ड चैंपियन बनने का वह पूरा हुआ है। पत्रकार : फाइनल बाउट का कैसा अनुभव रहा और किन रणनीति के तहत रिंग में उतरी? जैस्मिन लंबोरिया : फाइनल बाउट में मेरा मुकाबला पोलैंड की ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट के साथ था। लेकिन यही था कि हम फाइनल में पहुंच चुके थे। खोने को कुछ नहीं था, केवल पाने के लिए ही था। अगर मैं प्रेशर लेती कि वह मेडलिस्ट है तो शायद कहीं ना कहीं मेरे गेम पर इफेक्ट आता। मैंने इतना प्रेशर आने ही नहीं दिया। मैंने अपना गेम खेलना था। 9 मिनट रिंग पर निकालना है, रिजल्ट चाहे कुछ भी हो। उसके चलते मेरा नेच्यूरल गेम भी बाहर निकलकर आया। कोई प्रेशर नहीं था, बिल्कुल फोकस था। बाउट राउंड के हिसाब से कंट्रोल में आती रही और फिर हम जीत गए। पत्रकार : जब आपके जीतने की घोषणा की तो कैसा महसूस कर रही थी? जैस्मिन लंबोरिया : तब बहुत ही ज्यादा खुशी थी। एक दम जब हाथ ऊपर उठाया तो थोड़ा इमोशनल भी थी, और थोड़ा सा यह भी था कि मैंने इंडिया के लिए कर दिया है। पत्रकार : बॉक्सिंग की कब शुरुआत की थी? जैस्मिन लंबोरिया : मैने बॉक्सिंग की शुरुआत 2016 में की थी। बचपन से ही हमारे अंकल एवं कोच संदीप लंबोरिया और प्रमेंद्र लंबोरिया उनको हम देखते आ रहे थे। उनके घर पर मेडल हैं, उनको देखते थे। उनके बॉक्सिंग के सामान देखते थे और सुनते थे कि उनकी बाउट होती थी। वह सब था और बैकग्राउंड खेल से संबंधित रहा है। 2016 में उन्होंने ही पूछा कि तुम कोई गेम करना चाहती हो। इस पर उसने हामी भर दी और कहा कि हां मेरे को गेम करना है। क्योंकि पहले से थोड़ा इंटरेस्ट था। फिर उन्होंने बोला कि बॉक्सिंग जरूरी नहीं है, जो आपका मन करे, वह गेम करो। फिर मैंने कहा कि बॉक्सिंग ही करनी है। फिर यह सफर शुरू हो गया। पत्रकार : यहां तक का सफर कैसा रहा। क्या-क्या दिक्कतें आई? जैस्मिन लंबोरिया : खिलाड़ी की लाइफ में स्ट्रगल रहता है, वह उतार चढ़ाव से भरा रहता है। यह रही कि स्टार्टिंग में भी सब कुछ अच्छा था और बाद में भी अच्छा है। उतार-चढ़ाव आते रहते हैं और सीखने को लेसन मिलते रहते हैं। शुरुआत में फाइनेंशियल भी इतना अच्छा नहीं था। थोड़ा डाइट में भी बेसिक कोच ने साथ दिया। हेल्थ से रिलेटेड इश्यू भी रहते थे। कोई भी देखकर बोलता था कि तूम भी बॉक्सिंग करती हो। वो चीजें भी कहीं ना कहीं दिमाग में रहती थी कि पतली हैं। लेकिन अब वह चीज नहीं हैं। कई बार ऐसा भी हुआ है कि हम बिना मेडल के भी वापस आए। जब उम्मीद थी कि हम यहां से गोल्ड लेंगे तो वहां से भी बिना मेडल वापस आए हैं। सबसे ज्यादा तो एशियन गेम्स का था कि वहां पर कोटा भी ले सकते थे और इंडिया के लिए मेडल सुरक्षित कर सकते थे। वहां से भी खाली हाथ आना पड़ा। उसने भी सीखने को मिला और कहीं-ना-कहीं आज वे काम आ रहे हैं। आगे भी यही काम रहेगा कि जो उतार-चढ़ाव आएंगे, उनमें कहीं भी नहीं रुकूं। मैं लगातार चलती रहूं। पत्रकार : कहीं-ना-कहीं आर्थिक कमजोरी और दुबले-पतले होने का लोगों ने जो मजाक बनाया उससे भी मोटिवेट हुए क्या? जैस्मिन लंबोरिया : स्टार्टिंग में यह था कि हम इंडिया के लिए मेडल लेकर आएं। साथ यह भी था कि घर की स्थिति भी ठीक होगी। मेरे पर पूरा ट्रस्ट किया था मेरी फैमिली को कि आप खुलकर खेलों। वह ट्रस्ट कहीं-ना-कहीं काम आया। एक लड़की कोई सपना देखती है तो फैमिली का स्पॉट जरूर चाहिए होता है। पूरी फैमिली का स्पॉट रहा, यहां तक बोला जाता है कि तू बस खेल, बाकी छोड़ दे। पत्रकार : आगे क्या लक्ष्य हैं, उसको हासिल करने के लिए क्या रणनीति रहेगी? जैस्मिन लंबोरिया : अभी वैसे तो 2028 का ओलिंपिक है। वहां से गोल्ड लाने का लक्ष्य है। उससे पहले 2026 में भी एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम आएंगे। उसको भी टारगेट में लेकर चलूंगी। पत्रकार : दूसरी बेटियों को क्या संदेश देंगी, जो खेलों में भविष्य देख रही हैं? जैस्मिन लंबोरिया : मैं यह कहना चाहूंगी की खेल सेल्फ डिफेंस के लिए भी बहुत अच्छी तरह से माना जाता है। दूसरा पर्सनल ग्रोथ होती है। साथ ही जो स्ट्रगल रहते हैं, उससे सीखने को मिलता है। इसलिए गेम करिए और पूरी ईमानदारी के साथ करिए। सपने देखना गलत बात नहीं होती, उसमें पूरी फैमिली का स्पॉट होना जरूरी होता है। पत्रकार : जैस्मिन का क्या सपना है? जैस्मिन लंबोरिया : मेरा सपना है कि मैं इंडिया के लिए ओलिंपिक में गोल्ड लेकर आऊं। जैस्मिन लंबोरिया के कोच संदीप लंबोरिया से बातचीत पत्रकार : जैस्मिन कैसे खेलती है? संदीप लंबोरिया : जैस्मिन बहुत अच्छा खेलती है, तभी आज वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल लेकर आई है। ओलिंपिक की वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल लिया है, तो उम्मीद कर सकते हैं कि 2028 के ओलिंपिक में मेडल की पूरी दावेदार है। हमें इस पर पूरा विश्वास है। कई बार इसने हार का भी सामना किया है और बिना मेडल के भी घर आई है। मैंने इसे कभी टूटने नहीं दिया। हमेशा इसकी मजबूती बनाई और इस पर विश्वास दिखाया है। जाहिर सी बात है कि बहुत खुशी हो रही है। यह ओलिंपिक में भी वह मेडल इंडिया को देने जा रही है, जो किसी भी खिलाड़ी ने नहीं दिया है। पत्रकार : जैस्मिन को ओलिंपिक के लिए तैयार करने के लिए क्या खास कदम उठाएंगे? संदीप लंबोरिया : केवल ओलिंपिक ही नहीं कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स हुए, जब भी कहीं टूर्नामेंट में खेलने गई है, तो मैं इसकी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों की बाउट को देखता हूं। इसको फोन या अन्य तरीके से समझाता हूं। उस पर काम करके इंप्लीमेंट करती है। विरोधी जिस बाउट में हारता है, उसकी जानकारी दी जाती है। मैं इसके साथ हूं और ओलिंपिक में जरूर गोल्ड मेडल लाएंगे। पत्रकार : जैस्मिन ने आज तक जो प्रदर्शन किया और दूसरे खिलाड़ियों को क्या कहना चाहेंगे? संदीप लंबोरिया : आपको ईमानदार रहना पड़ेगा अपने मां-बाप के साथ, अगर आपको गेम में अच्छा प्रदर्शन करना है तो, कोच के साथ ईमानदार रहना पड़ेगा। मानसिक और शारीरिक रूप से संबंधित हर दिक्कत-परेशानी कोच के साथ शेयर करनी पड़ती हैं। जो ईमानदारी से सब चीजें बताएंगे तो वो अच्छे से मार्गदर्शन करन पाएगा। मैं जैस्मिन के साथ घंटों-घंटों बैठता था और बातें करता था। परिवार के अन्य बच्चों के साथ भी बातें करता था। उनको मोटिवेशन की बातें और आगे बढ़ने में जो मदद करें वह उन्हें बताता था। वे सभी काफी काम आई हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oHjBMsm

Wednesday, September 17, 2025

15 जिलों में बारिश का अलर्ट:19 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा, अभी तक 39% अधिक बारिश

हरियाणा में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) चंडीगढ़ ने आज पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक 19 सितंबर तक लगातार बारिश होगी। 20 सितंबर से मानसून की विदाई हो सकती है। मानसून सीजन में अभी तक सामान्य से 39 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। यमुनानगर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश से प्रदेश में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकांश मौतें सितंबर महीने में हुई हैं। वहीं 70 से ज्यादा मकान ढहने या उनमें दरारें आने की सूचना है। हिसार में बारिश से नेशनल व स्टेट हाईवे डूबे बारिश के कारण 15 दिनों से हिसार में स्टेट व नेशनल हाईवे डूबे हुए हैं। हिसार से चंडीगढ़, हांसी से बरवाला, हिसार से राजगढ़, हिसार से तोशाम और हिसार से भादरा रोड पर पानी भरा है इसके कारण कई गांवों के रूट डायवर्ट हो चुके हैं। प्रशासनिक टीमें लगातार जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा ले रही हैं। उधर, नुकसान की भरपाई के लिए खोला गया ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल बंद हो गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बारिश की वजह से 6300 गांवों में 29 लाख एकड़ से ज्यादा में फसलों को नुकसान हुआ है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मदन खीचड़ की 2 अहम बातें....

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FdzQNAt

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा:भारत को दिलाई तीसरी रैंक, 4 में से 3 मेडल भिवानी तो एक रोहतक की बेटी को मिला

इंग्लैंड के लिवरपुल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा रहा है। वहीं मेडल तालिका पर तो हरियाणा का ही कब्जा रहा। हरियाणा की बेटियों के दम पर भारत को तीसरी रैंक मिली हैं। भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 मेडल जीते, जो सभी हरियाणा की बेटियों ने दिलाए हैं। जिनमें से एक बॉक्सर मीनाक्षी हुड्‌डा रोहतक की रहने वाली है और 3 बॉक्सर जैस्मिन लेम्बोरिया, नूपुर श्योराण व पूजा बोहरा भिवानी की रहने वाली हैं। भारत को तीसरी रैंक मिलने पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन बनी बेटियों को बधाई दी थी। 20 खिलाड़ियों ने लिया था भाग बीएफआई द्वारा इंग्लैंड के लिवरपुल में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में कुल 20 खिलाड़ियों (10 पुरुष बॉक्सर व 10 महिला बॉक्सरों) का दल भेजा था। जिसमें महिला बॉक्सरों के दम पर भारत को 4 मेडल मिले। जिसमें मीनाक्षी हुड्‌डा ने 48 किलोग्राम भारवर्ग में व जैस्मिन लेम्बोरिया 57 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता, वहीं नूपुर श्योराण ने 80 किलो से ज्यादा भारवर्ग में सिल्वर मेडल व पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम में ब्रांज मेडल जीता। तीसरे स्थान पर रहा भारत वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 की मेडल तालिका में सबसे ऊपर कजाकिस्तान है। जिसने 7 गोल्ड, एक सिल्वर व 2 ब्रांज के साथ कुल 10 मेडल जीते। दूसरे पायदान पर उज्बेकिस्तान ने 6 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 ब्रांज के साथ कुल 11 मेडल हासिल किए। वहीं भारत ने 2 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 ब्रांज के साथ 4 मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 68 देशों की राष्ट्रीय टीमों के कुल 540 प्रतिभागियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5WgcT1y

पलवल के फिरोजपुर में डंपिंग यार्ड के खिलाफ आंदोलन:कूड़े की बदबू ग्रामीण परेशान, धरना शुरू, तत्काल बंद की मांग

पलवल जिले के नगर परिषद क्षेत्र में स्थित फिरोजपुर गांव के निवासियों ने डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि यहां कूड़ा डालना तत्काल बंद किया जाए। गांव में विभिन्न बीमारियां फैल रही स्थानीय निवासियों का कहना है कि हवा चलने पर डंपिंग यार्ड से कूड़ा और पॉलिथीन उड़कर उनके घरों तक पहुंच जाता है। इससे गांव में विभिन्न बीमारियां फैल रही हैं। गांववासियों ने बताया कि जिस जमीन पर डंपिंग यार्ड बनाया गया है, वहां अनुसूचित वर्ग और बीपीएल परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट आवंटित किए गए थे। तीन साल पहले नगर परिषद ने इस जमीन पर कूड़ा डालना शुरू कर दिया। धरने में ये ग्रामीण रहे शामिल गांव का पर्यावरण प्रदूषित हो गया है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरने में शामिल खजान ठाकुर, अमीर सिंह, बीरेंद्र सिंह, रतन सरपंच, पप्पू सरपंच, राधे श्याम और लीलू प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि जब तक डंपिंग यार्ड नहीं हटाया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2UWc80n

Tuesday, September 16, 2025

कुरुक्षेत्र में धीरेंद्र शास्त्री की तरह पर्चा निकालेंगे संत रुद्रेश्वर:कथा में नाम-पते, गाड़ी-आधार नंबर से बुलाएंगे; बोले- आरोप लगने पर शुरू किया

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पितरों को समर्पित 7 दिवसीय श्री हनुमंत कथा मंगलवार से शुरू होगी। इसमें रामभक्त हनुमान का दिव्य दरबार भी लगेगा। जिसमें बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की तर्ज पर कथा व्यास संत रुद्रेश्वर पर्चा भी निकालेंगे। कथा व्यास किसी का भी उसके नाम-पता, गाड़ी-मोबाइल या आधार नंबर से पर्चा निकाल कर दिखाएंगे। पिहोवा के पंचदशनाम जून अखाड़ा के दशनामी डेरा (टोपियों वाला मंदिर) में पहली बार सात दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है। इसमें कानपुर (यूपी) के वीरेश्वर धाम के संत रुद्रेश्वर हनुमानजी का दिव्य दरबार लगाएंगे। वे कथा करने के साथ पर्चे में लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे। संत रुद्रेश्वर का दावा है कि वे लोगों के पूछे बगैर ही पर्ची में उनके सवाल लिखेंगे। संत रुद्रेश्वर की अहम बातें... पितरों काे समर्पित हनुमंत कथा दशनामी डेरे के महंत दीपेश्वर गिरी ने बताया कि पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरी और वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेम गिरी के सानिध्य में दशनामी डेरे में पहली बार हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है। यह पितरों के मोक्ष को समर्पित कथा है। अभी पितृ पक्ष चल रहा है। यहां मंदिर में श्राद्ध देव की पूजा करने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है। हरियाणा में बागेश्वर बाबा 2 साल में 5 बार आए, पर्चा नहीं पढ़ा मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछले 2 साल में 5 बार हरियाणा आ चुके हैं। उन्होंने दो बार पानीपत और एक-एक बार कुरुक्षेत्र, पंचकूला और सिरसा में कथा की। हालांकि इस दौरान उन्होंने पर्चा नहीं पढ़ा। इसी साल मई में पानीपत में 3 दिन दरबार लगा, तब पर्चा पढ़ने के प्रचार किया गया, हालांकि हुआ नहीं। पानीपत में कहा था- पर्चे के चक्कर में आई भीड़, हमने बालाजी की चर्चा पकड़ाई करीब दो साल पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पानीपत में दरबार सजाने आए। तब मौके पर पहुंची भीड़ को देख कर कहा कि तुम सब यहां पर्चा के चक्कर में आए थे कि गुरु जी पर्चा बनाएंगे और बाप का नाम बताएंगे, लेकिन हम तुमसे ज्यादा बदमाश निकले। तुम पर्चा के चक्कर में आए और हमने बाला जी की चर्चा पकड़ा दी, क्योंकि पर्चा से कुछ लोगों का भला होना है और हनुमान जी से सभी का भला होगा। पानीपत के पागलो कहने पर विवाद हुआ धीरेंद्र शास्त्री जब पानीपत में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो यहां लोगों की भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह उनकी गाड़ी मंच तक नहीं पहुंच पाई थी। गाड़ी मुड़ नहीं रही थी। इसीलिए धीरेंद्र शास्त्री ने माइक लेकर कहा था कि अरे मेरे पानीपत के पागलो, मुझे ये पता होता कि तुम यहां इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, तो मैं और समय से आने की कोशिश करता, लेकिन मैं समय पर ही निकला था। रास्ते भर में पानीपत के पागलो ने इतनी जगह पर ठहराव करवाया कि मुझे यहां तक आने में देरी हुई। धीरेंद्र शास्त्री के पागलो कहने पर विवाद हुआ था और किसान संगठनों ने विरोध जताया था। लोकसभा चुनाव में जिंदल ने कुरुक्षेत्र, विस चुनाव में कांडा ने सिरसा बुलाया लोकसभा चुनाव के दौरान मई 2024 में सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर बागेश्वर धाम सरकार की 3 दिवसीय कथा करवाई थी। इसी दौरान पंचकूला में भी बाबा की कथा हुई। उसके बाद विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर में हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा ने सिरसा की तारा बाबा कुटिया में 5 दिवसीय कथा करवाई थी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/MpNV1bw

Monday, September 15, 2025

हांसी के इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में लगी आग:40 स्कूटी समेत लाखों का सामान जला, शॉर्ट सर्किट बनी वजह, कल ही आया था स्टॉक

हिसार के हांसी शहर की गांधी मार्केट में रविवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बीकानेर मिष्ठान के पास स्थित मलिक इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम में अचानक आग लग गई। इस हादसे में करीब 40 स्कूटी और लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी रमेश मलिक ने कुछ समय पहले ही यह शोरूम खोला था। रविवार शाम लगभग 5 बजे वह शोरूम बंद कर घर चला गया। कुछ देर बाद पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि स्टोर से धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं। सूचना मिलते ही रमेश मौके पर पहुंचे और देखा कि शोरूम पूरी तरह आग की चपेट में था। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई और आस पास के दुकानदार भी आग बुझाने में जुट गए।घटना की जानकारी मिलते ही बस स्टैंड चौकी इंचार्ज पीएसआई जोगिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में रमेश मलिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/59omLES

Sunday, September 14, 2025

भिवानी में 4 दिनों तक मौसम रहेगा साफ:बरसात थमने के बाद पानी निकासी तेज, सड़कों की मरम्मत कार्य में आएगी तेजी

भिवानी में मौसम आगामी 4 दिनों तक साफ रहेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के तहत 17 सितंबर तक बरसात की संभावना नहीं हैं। वहीं पिछले कई दिनों से मौसम साफ है। जिसके चलते जिले के विभिन्न गांवों में हुए जलभराव की निकासी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ताकि लोगों को राहत मिल सके। इसके अलावा अब बारिश थमने के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जाएगा। जिसके लिए डीसी साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि बारिश रुक गई है। अब बिना विलंब के सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाए। ताकि इस कार्य में तेजी आ सके। 30 से अधिक गांवों में जलभराव भिवानी जिले में बरसात के कारण 30 से अधिक गांवों में जलभराव हो रखा है। जिसके कारण पानी खेतों में खड़ा है और घरों में भी घुस गया है। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी जमा होने के कारण फसलें खराब हो चुकी हैं। वहीं शनिवार को गांव धनाना में ग्रामीणों ने पानी निकासी की मांग को लेकर भिवानी-जींद मार्ग पर जाम भी लगा दिया था। ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 15 तक करवा सकते हैं पंजीकरण इधर, सरकार द्वारा खराब हुई फसलों का मुआवजा लेने के लिए किसानों को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। जिसके लिए 15 सितंबर तक का समय दिया गया है। 15 सितंबर तक किसान अपनी खराब हुई फसल का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। काफी किसान अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। किसानों के पास अब अंतिम मौका बचा हुआ है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Mn84QK0

भिवानी में 51 हिंदी टीचर्स होंगे सम्मानित:जोहड़ी मंदिर में 14 सितंबर को सम्मान समारोह, नशा मुक्ति में काम करने वाले भी होंगे शामिल

भिवानी की युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट और महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट मिलकर 14 सितंबर को 25वां हिंदी अध्यापक सम्मान समारोह करेंगे। यह कार्यक्रम हनुमान ढ़ाणी के हनुमान जोहड़ी मंदिर में होगा। शनिवार को मंदिर में हुई प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी और पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि समारोह महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में होगा। इसमें 51 अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। ये अध्यापक न सिर्फ हिंदी भाषा को आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि जल संरक्षण, पर्यावरण बचाव, नशा मुक्ति, स्वच्छता और सामाजिक एकता जैसे कामों में भी सक्रिय हैं। आयोजकों ने कहा कि इस कार्यक्रम में उन शिक्षकों के योगदान को भी सामने रखा जाएगा, जो समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। हिंदी को बढ़ावा देना सबका कर्तव्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी राष्ट्रभाषा है और इसे बढ़ावा देना हम सबका कर्तव्य है। हिंदी अध्यापक केवल किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि वे हमारी संस्कृति और नैतिक मूल्यों को भी अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। उनका सम्मान करके हम वास्तव में अपनी राष्ट्रभाषा और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करते हैं। इस अवसर पर ख्याली राम रिंकू नूर ज्वैलर्स, डा. ओमबीर कौशिक भी मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/oQFIW8n

करनाल में ट्रेन से पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल:बोले- खेल और राजनीति को अलग रखना चाहिए, भारत-पाक मैच कहा खिलाड़ियों का मनोबल भी जरूरी

हरियाणा के करनाल में शनिवार देर रात 10 बजे जन शताब्दी ट्रेन से केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल रेलवे स्टेशन पर पहंचे। यहां पर उनका जिले के विधायकों सहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। वहीं आज उनका पूरा दिन यहां पर कार्यक्रमों और बैठकों में व्यतीत होगा। आज उनका सबसे पहले करनाल, उसके बाद घरौंडा और फिर पानीपत में बैठकों का सिलसिला रहेगा। रात को ट्रेन से उतरने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में भारत-पाक मैच, मणिपुर दौरे और विपक्ष के बयानों पर खुलकर जवाब दिए। भारत-पाक मैच पर विरोध सही नहीं, खेल की अपनी भावना होती रात को करनाल रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर जब उनसे भारत-पाक मैच को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और अन्य घटनाओं को लेकर हर कोई यही चाहेगा कि इस तरह की परिस्थितियां न हों। लेकिन खेल का अपना अलग स्थान है। खिलाड़ियों का मनोबल और उनकी भावना भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में मैच को लेकर विरोध करना पूरी तरह से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया गया है, सोच-समझकर और गंभीरता से लिया गया है। इसलिए इसका विरोध नहीं होना चाहिए। मोदी ने मणिपुर में हिंसा को सुझबुझ से सुलझाया मणिपुर को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां कई सालों से दो समूहों के बीच टकराव चल रहा था। इस वजह से हिंसात्मक घटनाएं लगातार होती रही। भारत सरकार ने इस पूरे मुद्दे को बहुत ही सूझबूझ और धैर्य के साथ हल किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मणिपुर का दौरा कर वहां के पीड़ितों की समस्याएं जानीं। इसके अलावा उन्होंने एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की है। मोदी ने अपील की है कि सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ रहें और शांति बनाए रखें। अनिल विज के बयान पर कुछ कहने से किया इंकार पत्रकारों ने उनसे अनिल विज के उस बयान पर भी सवाल किया, जिसमें कहा गया था कि कुछ लोग समानांतर भाजपा चला रहे हैं। इस पर मनोहर लाल खट्टर ने स्पष्ट कहा कि वे इस विषय पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। राहुल गांधी और हुड्डा पर भी साधा निशाना राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि विपक्ष हमेशा अपनी सुविधानुसार बातें उठाता है और वही दिखाना चाहता है, जिससे उन्हें राजनीतिक लाभ मिले। इसलिए उनके बयानों को गंभीरता से लेना उचित नहीं है। वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा ट्रैक्टर चलाकर संदेश देने पर उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी परिस्थिति में राजनीति करने की बजाय सबको मिलकर काम करना चाहिए। इस समय जरूरत राजनीति की नहीं, बल्कि लोगों की मदद करने की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zwcHyZn

Saturday, September 13, 2025

अटेली में नायब तहसीलदार के खिलाफ लोगों में रोष:पूरा दिन नहीं बैठते कार्यालय में, परेशान लोग काट रहे हैं चक्कर

हरियाणा के नारनौल में अटेली में नायब तहसीलदार की कार्यशैली से लोगों में रोष बना हुआ है। नायब तहसीलदार की कार्यशैली के खिलाफ वकील भी अपनी नाराजगी जता चुके। इस तहसील के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में तहसील कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है। नायब तहसीलदार की कार्य शैली पर भी आए दिन लोग सवाल उठाने लगे हैं। शुक्रवार को भी वहां रजिस्ट्री नहीं हुई। अटेली क्षेत्र के लोग तहसील कार्यालय में कार्य करवाने के लिए कार्यालय में पहुंच तो रहे हैं, मगर उनके कार्य नहीं हो रहे। जिसके कारण लोग परेशानी में दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर हो गए हैं। तहसील ऑफिस में नायब तहसीलदार के न बैठने की वजह से दिन भर इंतजार करने के बाद उनको कार्य पूरा किए बगैर ही बैरंग लौटना पड़ रहा है। शुक्रवार को नायब तहसीलदार का कार्य दिवस होने के उपरांत दिनभर कार्य करवाने के लिए जैसे जमीन की रजिस्ट्रियां, इंतकाल, विरासत इंतकाल, किसान क्रेडिट कार्ड व अन्य प्रकार के लोन संबंधी दस्तावेज तैयार करने उपरांत रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील कार्यालय पहुंचे। नायब तहसीलदार उपस्थित न होने के कारण तहसीलदार रीडर सुंदर पाल ने बताया कि नायब तहसीलदार ने रजिस्ट्री करने के लिए मना किया हुआ है, जो रजिस्ट्री जांच की हुई है वही रजिस्ट्री करवाई जाएगी। अन्यथा नायब तहसीलदार की उपस्थिति में ही रजिस्ट्री करवाई जाएगी। वह रजिस्ट्री नहीं होगी। ग्रामीण योगेश सिलारपुर, धनुंदा के सज्जन सिंह, व विनय कुमार ने कहा है कि दिनभर इंतजार करने उपरांत नायब तहसीलदार 3 बजे के करीब तहसील कार्यालय में पहुंचे। जिसके उपरांत ही रजिस्ट्री का कार्य सुचारू रूप से चालू हुआ। जब तक सभी समस्या से पीड़ित निराश होकर कार्यालय के इधर-उधर चक्कर काटते रहे। लेकिन बिना कार्य किए हुए लौटना उचित नहीं समझा। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं द्वारा नायब तहसीलदार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया था। लेकिन उसके बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसलिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है की समस्या का तुरंत प्रभाव से निदान किया जाए जिससे ग्रामीणों को उत्पन्न होने वाली परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस विषय में एक वृद्ध वकील द्वारा कहा गया कि बीते कल नायब तहसीलदार द्वारा सही हरकत नहीं की गई है। जिसको लेकर वकील ने कहा कि हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। आए दिन इस अधिकारी द्वारा लोगों के साथ चिड़चिड़ापन किस बात का संकेत हो सकता है। इसलिए अधिवक्ताओं द्वारा भी कहा गया है कि इस अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। वहीं इस बारे में नायब तहसीलदार दलबीर सिंह के पास फोन करने, मैसेज करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद डीसी कैप्टन मनोज कुमार से बात की गई तो डीसी ने बताया कि वे इस मामले की जांच करेंगे। इसके लिए एसडीएम को बोला है। अगर ऐसा हाे रहा है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DUFkCQN

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की 2 बॉक्सर जीती:नूपुर श्योराण व जैसमिन लंबोरिया ने सेमीफाइनल मुकाबला जीता, अब फाइनल में गोल्ड के लिए खेलेंगी

इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की 2 बॉक्सरों नूपुर श्योराण व जैसमिन लंबोरिया ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसके साथ ही दोनों ने अपने मेडलों का रंग भी बदल लिया है। हालांकि इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद ही दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए मेडल पक्के कर दिए थे। अब दोनों खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गई हैं। जहां गोल्ड जीतने के लिए दोनों प्लेयर रिंग में उतरेंगी। वेनेजुएला की बॉक्सर को 5-0 से हराया भिवानी की बॉक्सर जैसमिन लांबोरिया का सेमीफाइनल मुकाबला 57 किलोग्राम भारवर्ग में वेनेजुएला की ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया के साथ हुआ। ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया ओलिंपिक में मेडलिस्ट हैं। जैसमिन ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया को 5-0 से हराया। इसके साथ ही जैसमिन फाइनल में पहुंच गई हैं। जैसमिन का फाइनल मुकाबला पोलेंड की बॉक्सर के साथ होगा। जैसमिन के कोच एवं उनके चाचा संदीप लंबोरिया ने बताया कि जैसमिन पूरी तैयारी के साथ गई है और अपना प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद है कि इसके बाद जैसमिन अब फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल पक्का करेगी। पहले भी कई मेडल जीते बॉक्सर जैसमिन लांबोरियाने कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली जैस्मिन ने पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2022 राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता। वहीं उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य हासिल किया। वहीं 2025 के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीता था। नूपुर ने तुर्किए की खिलाड़ी को हराया वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपियनशिप 2025 के 80 प्लस भारवर्ग में भिवानी की बॉक्सर नूपुर श्योराण का मुकाबला तुर्किए की मुक्केबाज सेयमा दुज्तास के साथ हुआ। नूपुर श्योरण ने अपने पंच के दम पर तुर्किए की खिलाड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में हराते हुए फाइनल की राह साफ कर ली है। अब नूपुर श्योराण गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला खेलेंगी। वहीं इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीतने के बाद भारत के लिए सबसे पहला मेडल भी नूपुर श्योराण ने ही पक्का किया था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yfwX7Ex

गुरुग्राम में होटल पर पुलिस की छापेमारी:एक नाबालिग समेत पांच लड़कियां हिरासत में ली, होटल संचालक और दो कर्मचारी को पकड़ा

गुरुग्राम में पुलिस ने न्यू कॉलोनी क्षेत्र में स्थित होटल पार्क प्लाज़ा में देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। न्यू कॉलोनी थाना और सेक्टर 9 थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस होटल में छापेमारी की। पुलिस को यहां पांच लड़कियां पकड़ी हैं। इनमें एक नाबालिग बताई जा रही है। वहीं हाेटल संचालक और काम करने वाले दो लड़के हिरासत में लिए हैं। पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि होटल पार्क प्लाज़ा में व्यवस्थित तरीके से देह व्यापार का संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और होटल पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जिनमें होटल के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। लंबे समय से चल रहा था धंधा प्रारंभिक जांच में पता चला कि होटल की आड़ में यह अवैध धंधा लंबे समय से चल रहा था और इसका संचालन संगठित तरीके से किया जा रहा था। न्यू कॉलोनी थाना के प्रभारी ने बताया कि होटल में देह व्यापार का यह धंधा स्थानीय और बाहरी लोगों के एक नेटवर्क के जरिए संचालित हो रहा था। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की हैं, जो इस अवैध गतिविधि की पुष्टि करती हैं। मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस होटल मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि इतने समय तक यह अवैध गतिविधि कैसे चलती रही। देर रात तक कार्रवाई जारी कुछ लोगों का मानना है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निगरानी में कमी के कारण इस तरह के धंधे फल-फूल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। देर रात तक पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AC8ZFa0

Friday, September 12, 2025

भिवानी में 15 सितंबर तक मौसम रहेगा साफ:बरसात से हुए जलभराव की निकासी में जुटा प्रशासन, फसलें हो रही खराब

मौसम विभाग के अनुसार भिवानी में आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा। वहीं पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है और बरसात नहीं हो रही। जिसके चलते भिवानी के गांवों में हुए जलभराव को कम करने के लिए प्रशासन व ग्रामीणों के स्तर पर पानी निकासी व अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं। जिससे कि खेतों व घरों में खड़े पानी को कम किया जा सके। इधर, मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके तहत भिवानी जिले का मौसम साफ रहेगा और कहीं पर बरसात की संभावना नहीं हैं। फिलहाल बरसात ना होना ही लोगों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। मेरे घर के सामने से पहले कस्बे के अन्य आबादी क्षेत्र से बारिश का पानी निकालें अधिकारी : कूपर वाल्मीकि बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने वीरवार को एक बार फिर कस्बा बवानीखेड़ा में जलभराव और पानी निकासी का जायजा लिया। उन्होंने पानी में जाकर बारिश के पानी का लेवल देखा और पानी निकासी में जुटे अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनके घर के सामने से पहले कस्बे में अन्य आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी करें। पानी निकासी नहीं होने तक वे पानी के बीच ही रहेंगे। अत्यधिक बारिश के चलते कस्बे में विशेषकर बाहरी कालोनियों में जलभराव हो गया। इसके साथ सामान्य अस्पताल, राजकीय महिला महाविद्यालय और जमालपुर गांव की तरफ रोड़ क्षेत्र का इलाका जलमग्न हो गया। बाईपास पर बिजली घर के पास विधायक वाल्मीकि का निवास है, यहां पर भी जलभराव हो गया था। बारिश का पानी भी विधायक के निवास स्थान की तरफ खेड़ी दौलतपुर रोड पर नवनिर्मित बाईपास की पुलिया से आया। बरसाती पानी निकासी के लिए बड़ी परियोजना का कार्य धरातल पर शुरू : एसडीएम तोशाम एसडीएम रवि मीणा ने कहा है कि गांवों की आबादी को संभावित बाढ़ के खतरों से बचाने के लिए बड़ी परियोजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्वास्थ, पंचायती राज, बिजली व जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, सिंचाई, पशु पालन, राजस्व, विकास एवं पंचायत विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्रों में बाढ़ के खतरों से बचाने के लिए सभी प्रकार के व्यापक प्रबंध शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण किए जाएं। एसडीएम रवि मीणा ने बताया कि आबादी को जल भराव जैसे संकट से बचाने के लिए गावों में तटबन्ध बनाया जाएगा। उन्होंने बताया आबादी क्षेत्र प्रभावित ना हो इसके लिए भविष्य के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किए गए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बरसाती पानी निकासी के लिए बड़ी परियोजना का कार्य धरातल पर शुरू कर दिया गया है। बिजली विभाग ने सागवान, दांग कला व खुर्द तथा बलियाली, सुई आदि के लिए 11000 वोल्टेज की नई लाइन पर युध्द स्तर पर काम शुरू किया गया है। यह साढ़े 3 किलोमीटर लंबी लाइन निर्बाध रूप से आपातकालीन बिजली की सप्लाई देगी। वहीं इलाके में आबादी क्षेत्र जलभराव से प्रभावित न हो इसके लिए हर संभव कदम उठाएं जा रहे हैं। विभागों के अधिकारी आपसी तालमेल से बाढ राहत बचाव कार्य कर रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/s7fAXyw

नारनौल के 14 ऐतिहासिक स्मारकों की बदलेगी सूरत:छत्ते के दो फेज का काम पूरा, चोर गुंबद हुआ जगमग; टूरिज्म पर फोकस

महेंद्रगढ़ के नारनौल में बने ऐतिहासिक स्मारकों के जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। इसके तहत शहर में बने 14 प्रमुख स्मारकों को संवारा जा रहा है। हाल ही में चोर गुंबद को लाइटों से जगमग किया गया था। वहीं छत्ते व जलमहल के जीर्णोद्धार का कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके तहत सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। इनका काम पूरा होने पर नारनौल शहर में पयर्टन की संभावना बढ़ेगी। जिला महेंद्रगढ़ ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। नारनौल शहर में 14 प्रमुख ऐतिहासिक स्थल हैं, जिनमें से तीन स्मारक सेंट्रल पुरातत्व विभाग और 11 हरियाणा राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है। इनमें मुख्य रूप से राय बालमुकुंद दास का छत्ता, मिर्जा अली जान की बावड़ी, जलमहल, चोर गुंबद स्थल शामिल है। यहां विदेशी पर्यटकों का आवाजाही अब आम बात है। ढोसी पर भी बन रहा रोप वे इनके अलावा जिला में करीब 25 धार्मिक स्थल है, जहां स्थानीय एवं जिला से बाहर से आने वाले भक्तों की भीड़ रहती है। इनमें महर्षि च्यवन की तपोस्थली ढोसी पर्वत भी अहम है। अब तो सरकार यहां 900 मीटर का रोपवे बनाने की तैयारी कर रही है। इनके अलावा मां चामुंडा देवी मंदिर, खालड़ा वाले हनुमान मंदिर, बाघोत में शिव मंदिर, मोड़ावाला मंदिर, माता महासर मंदिर प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल हैं। नारनौल शहर में इन स्थलों का जीर्णोद्धार जून माह में नागपुरिया बावड़ी को किया था संरक्षित स्मारक घोषित जून माह में विरासत एवं पर्यटन विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर जिला के दो ऐतिहासिक स्मारक में इस्लामपुर व बावड़ी नारनौल को शामिल किया गया। इन्हें हरियाणा प्राचीन, ऐतिहासिक स्मारक, पुरातात्विक स्थल और अवशेष अधिनियम 1965 की धारा 29 के तहत प्रदेश सरकार के निर्णय के बाद राज्यपाल ने मंजूरी दी। इनके आसपास के क्षेत्रों को उनके पुरातात्विक महत्व को देखते हुए निषिद्ध एवं विनियमित क्षेत्र घोषित किया। इन स्थलों के 15 मीटर के दायरे में खनन गतिविधियों एवं निर्माण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तथा उसके आगे साथ लगते 30 मीटर के दायरे में विनियमित किया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/QiWzt5S

Thursday, September 11, 2025

रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:दिव्या ने मृतक पति पर लगाया आरोप, काम नहीं करने पर उसे व बेटे को मारने की दी धमकी

रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस मामले में आरोपी दिव्या की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी है। जमानत के लिए दिव्या ने मृतक मगन पर ही पैसे कमाने के लिए दबाव डालने व काम न करने पर उसे व उसके बेटे को मारने की धमकी देने के आरोप लगाए है। अब देखना यह होगा कि कोर्ट से दिव्या को जमानत मिलेगी या नहीं। गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन ने वीडियो बनाकर अपनी मौत के लिए पत्नी दिव्या व महाराष्ट्र पुलिस के सिपाही दीपक को जिम्मेदार ठहराया था। इस मामले में दिव्या की जमानत याचिका पर अब तक 4, 8, 9 सितंबर को सुनवाई हो चुकी है। एक बार अग्रिम जमानत की याचिका खारिज हो चुकी है। अब 11 सितंबर को जमानत याचिका पर फिर से सुनवाई होनी है। 21 दिन के बेटे को लेकर ससुराल गई दिव्या जमानत याचिका में कहा कि 3 जुलाई 2019 को दिव्या व मगन ने प्रेम विवाह किया। परिवार के लोगों ने शादी को स्वीकार नहीं किया तो मगन के साथ रोहतक में किराए पर रहने लगी। 2021 में लड़के को जन्म दिया। जब लड़का 21 दिन का था तो दिव्या अपने ससुराल में रहने लगी। लेकिन ससुराल में मगन के परिवार ने जाति व दहेज के लिए दिव्या से झगड़ा करना शुरू कर दिया। 3 महीने जेल में रहा मगन दिव्या की जमानत याचिका में कहा गया कि जब दिव्या गर्भवती थी तो मगन एनडीपीएस एक्ट में 3 महीने तक जेल में रहा। इसी दौरान दिव्या को मगन के नशे की आदत का पता चला। उसके बाद मगन की जमानत करवाई। मगन के नशे की आदत के कारण ही नौकरी करना शुरू किया और 4 माह के बेटे को छोड़कर अहमदाबाद में कैटरिंग वेटर का काम करने लगी। मगन ने मुंबई में दिलवाई बार डांसर की नौकरी जमानत याचिका में दिव्या ने मगन पर आरोप लगाया कि मृतक मगन ही उसे मुंबई के डांस बार में लेकर गया और परिवार वालों से बात को छुपाने के लिए मजबूर किया। मगन ने ही दिव्या को निजी नाइट डांस पार्टियों में जाने के लिए विवश किया, ताकि दिव्या अधिक पैसे कमा सके। मगन के पास थी दिव्या की पासबुक व डेबिट कार्ड जमानत याचिका में दिव्या ने कहा कि मगन ने उसे ग्राहकों से सीधे अपने खाते में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसका डेबिट कार्ड, पासबुक व चेक बुक अपने पास रख लिए। मगन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए एटीएम से पैसे निकालता था और अपनी बुरी आदतों पर लगभग 7,09,400 रुपए खर्च किए। चार्जशीट में दिव्या ने कई खुलासे किए मृतक मगन सुहाग की पत्नी दिव्या ने चार्जशीट में खुलासा हुआ कि जमीन के लिए मगन से शादी की थी। इंस्टाग्राम पर मगन ने दिव्या को बताया कि उसके पास काफी जमीन है, जिसके लालच में उसने मगन से 2019 में घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की। वहीं, मगन सुहाग ने 18 जून को दिव्या की बेवफाई से तंग आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लड़के मिलने आते तो ससुराल के लोग टोकते दिव्या ने बताया कि गांव डोभ में ससुराल में जब भी कोई लड़का उनसे मिलने आता तो परिवार के लोग उन्हें टोकते थे। इसके कारण वह परेशान रहने लगी और दबाव में आकर मगन व अपने लड़के को छोड़कर मुंबई चली गई। साथ ही पैसे कमाने के लिए होटलों में डांस बार में काम करना शुरू कर दिया। इसी दौरान मुंबई में दीपक के साथ मुलाकात हुई और उसके साथ गलत संबंध बन गए। जिसके बारे में मगन को शक हो गया। दीपक के साथ होटलों में जाकर बनाई आपत्तिजनक वीडियो दिव्या ने बताया कि दीपक के साथ वह होटल के कमरों में जाने लगी। कमरे में दीपक के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाती। एक दिन दीपक ने दिव्या से कहा कि मगन के पास पैसे है और मुझे प्रमोशन की जरूरत है। इसके लिए मगन से पैसे मांगे। दीपक ने पैसों के लिए जोर दिया। मगन ने उसके दबाव में 9 जून को एचडीएफसी बैंक में 96 व 94 हजार रुपए ट्रांसफर किए। दिव्या ने 9 जून को ही 49-49 हजार रुपए की दो ट्रांजैक्शन व 10 जून को 49-49 हजार रुपए की दो ट्रांजैक्शन दीपक के खाते में ऑनलाइन कर दी। दीपक के खाते में पैसे डालने की बात मगन को पता चल गई, जिसके बाद मगन के साथ कहासुनी हो गई। कांफ्रेंस कॉल पर हुई मगन के साथ बहस दिव्या ने बताया कि कहासुनी के बाद मगन व उसने एक दूसरे के फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए। 18 जून को मगन ने उसकी दोस्त रविना के फोन पर कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात की, जिस पर मगन के साथ बहस हो गई। उसने दीपक के साथ मिलकर मगन को परेशान करने के बारे में सोचना शुरू किया। वहीं मगन ने दिव्या से परेशान होकर व दीपक के साथ बनी आपत्तिजनक वीडियो को देखने के बाद आत्महत्या कर ली।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ohxUV9B

भिवानी की बॉक्सर ने इंडिया का पहला मेडल किया पक्का:वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 4-1 से हराया, नूपुर का सेमीफाइनल कल

भिवानी स्थित गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी की बॉक्सर नूपुर श्योराण ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत के लिए पहला मेडल पक्का किया है। जिन्होंने इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित अपने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को 4-1 से हराया और खुद सेमीफाइनल में पहुंच गई। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पहला मेडल भी पक्का कर दिया है। नूपुर श्योराण के पिता संजय श्योराण ने बताया कि अब उन्हें बेटी से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। नूपुर श्योराण ने 80 प्लस किलोग्राम भारवर्ग में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी ओल्टीनॉय सोतिमबोएवा के साथ शानदार बॉक्सिंग मुकाबला खेला। पहले राउंड में नूपुर ने जीत हासिल की। लेकिन दूसरे राउंड में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी भारी रही। तीसरे राउंड में नूपुर श्योराण ने वापसी करते हुए उज्बेकिस्तान की बॉक्सर को हराते हुए 4-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में टर्की की खिलाड़ी से भिडे़ंगी नूपुर मुकाबला जीतने के साथ ही नूपुर श्योराण ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला मेडल भी पक्का कर दिया है। साथ ही वे सेमीफाइनल में पहुंच गई है। नूपुर श्योराण का सेमी फाइलन मुकाबला 12 सितंबर को टर्की की खिलाड़ी के साथ होगा। संजय श्योराण ने कहा कि उन्हें बेटी से गोल्ड मेडल की उम्मीद है, जिस पर बेटी खरा उतरेगी। साढ़े 7 साल पहले की थी बॉक्सिंग शुरू नूपुर श्योराण ने बॉक्सिंग की करीब साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वहीं अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सुबह और शाम को ढाई-ढाई घंटे प्रैक्टिस करती थी। साथ ही डाइट का भी ध्यान रखती। वे खेल के साथ-साथ पढ़ाई में मैं काफी अच्छी थी। 12वीं में 92 प्रतिशत अंक थे। उन्होंने बॉक्सिंग साढ़े 7 साल पहले शुरू की थी। वह वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में भी खेलीं, लेकिन 5वें नंबर पर रहीं। कैप्टन हवासिंह की पोती ने भारत का मेडल किया पक्का भिवानी में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने बॉक्सिंग को इंटरनेशनल चैंपियन दिए हैं। भिवानी में बॉक्सिंग की शुरुआत करने वाले व बॉक्सिंग के लिए भिवानी को प्रसिद्ध करने वाले कैप्टन हवा सिंह की पोती नुपुर ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए मेडल पक्का किया है। बता दें कि कैप्टन हवा सिंह ने 1966 व 1970 में दो बार एशियन खेलों में गोल्ड मेडल जीते थे। साल 1961 से 1972 तक उन्होंने लगातार 11 बार हैवीवेट वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती। उन्होंने बॉक्सिंग छोड़ने के बाद कई बॉक्सर तैयार किए। वहीं कैप्टन हवासिंह को अर्जुन अवॉर्ड व द्रोणाचार्य अवॉर्ड भी मिले हैं। कैप्टन हवासिंह के बेटे संजय श्योराण भी इंटरनेशनल चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने एशियन खेलों में मेडल जीता था। सरकार ने उन्हें भीम अवॉर्ड से सम्मानित भी किया है। फिलहाल वे गुरु द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग अकादमी में कोचिंग दे रहे हैं। वहीं संजय श्योराण की पत्नी मुकेश रानी भी बास्केटबॉल की खिलाड़ी रही हैं और एशियाई चैंपियनशिप में पदक विजेता हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/rhqfzRs

Wednesday, September 10, 2025

5 जिलों में बारिश, पूरे दिन छाएंगे बादल:13 तक साफ रहेगा मौसम; अब तक 46 प्रतिशत ज्यादा हुई बरसात

हरियाणा में आज 5 जिलों में बारिश का अनुमान है, इन जिलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में दिन भर बादल छाए रहेंगे और इनके कुछेक स्थानों पर बारिश भी होगी। इन जिलों के अलावा किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है। IMD की मानें तो 13 सितंबर तक राज्य में मौसम इसी तरह बना रहेगा, हालांकि मंगलवार को भी बारिश की संभावना नहीं जताई गई थी इसके बावजूद चरखी दादरी और हिसार के कुछ स्थानों पर बारिश हुई थी। 46 प्रतिशत अधिक हुई है बारिश आईएमडी के अनुसार हरियाणा में अब तक सामान्य से 46 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। 9 सितंबर तक औसतन 385.1 एमएम बारिश होनी चाहिए थी,लेकिन प्रदेश में 563.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस सीजन सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 1080.8 एमएम और महेंद्रगढ़ में 818.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि सबसे कम बारिश सिरसा में 346.6 और भिवानी में 369.0 एमएम बारिश दर्ज हुई है। बाढ़ प्रभावितों को 3.26 करोड़ की राहत हरियाणा सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 3 करोड़ 26 लाख रुपए का राहत फंड जारी किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार मकान गिरने से हुई 13 मौतों के मामलों में सरकार मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता देगी। उन्होंने बताया कि घायलों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, खेतों में पानी भरने से फसल खराब होने पर किसानों को प्रति एकड़ 15 हजार रुपए तक मुआवजा मिलेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4LOJ186

भिवानी के गांवों में बाढ़ जैसे हालात:मंत्री श्रुति चौधरी सहित अन्य नेताओं व अधिकारियों के दौरे, जलभराव से लोगों की फसलें बर्बाद

भिवानी के करीब 30 से अधिक गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जिले के गांवों में बनी बाढ़ जैसी के बाद सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी सहित अन्य नेता व अधिकारी दौरा कर चुके हैं। लेकिन जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिले के गांवों में हुए जलभराव के कारण हजारों एकड़ फसलें खराब हो चुकी है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। भिवानी जिले की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। मंत्री श्रुति चौधरी ने किया जलभराव क्षेत्रों का दौरा महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने तोशाम हल्के के गांवों में जलभराव एरिया का दौरा किय। इस दौरान कहा कि अबकी बार मानसून की बारिश प्राकृतिक आपदा के रूप में आई है। जिला भिवानी के साथ-साथ पूरे हरियाणा प्रदेश में सरकार पानी निकासी को लेकर गंभीर है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार पूरा शासन और प्रशासन संसाधनों के साथ में जल भराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी में जुटा है। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के लिए अलग से नए चैनल भी बनाए जाएंगे और और भविष्य में बाढ़ जैसे हालातों से निपटने के लिए परियोजना पर काम किया जाएगा। विधायक व डीसी ने बवानीखेड़ा क्षेत्र में लिया पानी निकासी प्रबंधों का जायजा बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि और डीसी साहिल गुप्ता ने कस्बा बवानीखेड़ा और आसपास क्षेत्र में जलभराव और पानी निकासी प्रबंधों का जायजा लिया। विधायक कपूर वाल्मीकि ने डीसी साहिल गुप्ता को कस्बे के आबादी क्षेत्र में हुए जलभराव के बारे में विस्तार से बताया। वहीं दूसरी ओर डीसी ने विधायक को बताया कि पानी निकासी से संबंधित संसाधनों के रेट निर्धारित किए गए हैं, संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि भारी बारिश के चलते हैं कस्बे में विधायक कपूर वाल्मीकि के आवास क्षेत्र के साथ-साथ विभिन्न आधा दर्जन वार्डों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और नगर पालिका प्रशासन द्वारा बारिश के पानी निकासी के प्रयास किया जा रहे हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/56EFOVZ

फरीदाबाद में घर में घुसकर फायरिंग करने वाले 3 गिरफ्तार:जेल में हुई थी रंजिश, कमरे का दरवाजा तोड़ा, 2 राउंड फायर किए थे

फरीदाबाद के गाजीपुर रोड स्थित डबुआ कालोनी में घर में घुसकर गोली चलाने व मारपीट करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जेल में बंद रहने के दौरान पनपी आपसी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दो को जेल और एक को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। घर मे घुसकर चलाई गोली डबुआ थाना पुलिस को दी शिकायत में गाजीपुर रोड डबुआ कालोनी के रहने वाले आकाश ने शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि 8 सिंतबर की सुबह करीब 5 बजे वह अपने घर पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सौ रहा था। तभी कमल भड़ाना अपने करीब 7 साथियों के साथ घर में घुसा और उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। जब कमरे का दरवाजा नहीं टूट पाया तो खिड़की से कमल ने उसके ऊपर दो गोली चलाई। गोलियों की आवाज सुनकर उसकी मां ने बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसकी मां के सिर व पैरों में चोट मार दी। जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार डबुआ थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 को दी गई। क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी कमल भड़ाना के भाई परविंदर भड़ाना, जितेन्द्र भड़ाना निवासी गांव पावटा मोहताबाद, राशिद मैनपुरी उत्तर प्रदेश हाल निवासी संत नगर ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। जेल में पनपी थी रंजिश पुलिस की जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी कमल भडाना जेल में बंद था, जहां पर उसका शिकायतकर्ता के साथ झगडा हुआ था। जिसकी रंजिश रखते हुए कमल ने अपने भाई परविंदर व जितेंद्र के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को खत्म करने का षड्यंत्र बनाया। फिर कमल ने अपने साथी राशिद व अन्य के साथ मिलकर 8 सितंबर की सुबह शिकायतकर्ता के घर में घुसकर गोली चलाई। 2 को जेल भेजा और एक रिमांड पर लिया पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया,जहां से परविंदर व जितेंद्र को जेल भेज दिया गया है और राशिद को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपी सहित दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/fvCJeSW

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:वारदात में तीन आरोपी शामिल, दोनों शूटर्स के पैरों में लगी गोलियां, तीसरा अभी भी फरार

करनाल में एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाले शूटर्स और सीआईए-2 पुलिस के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ कुरानी गांव के नजदीक रंबा नहर की पटरी पर हुई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की और दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी। बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाइक पर जा रहे थे। पुलिस ने न सिर्फ एक वारदात को नाकाम किया बल्कि बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। घटना में घायल बदमाशों को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपियों से पिस्टल व बाइक को बरामद किया है। इसके बाद घटनास्थल पर डीएसपी, सदर थाना पुलिस, इंद्री थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीमों ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने आरोपियों के नामों का अभी खुलासा नहीं किया इस वारदात में तीसरे और शामिल है जिसके चलते अभी नामों को खुलासा नहीं किया लेकिन ये जरूर बताया है सभी आरोपी लोकल ही है। जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। इलाज के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि वारदात में शामिल आरोपियों का भी खुलासा हो सके। सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला... बीती 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक दौड़ते हुए विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। दोनों बदमाशों ने ठेके के बाहर से ही धुआंधार फायरिंग शुरू कर दी। गोलियां ठेके के ग्लास डोर पर लगी थी, जो चकनाचूर हो गए थे। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर ली थी फायरिंग की जिम्मेदारी वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। जिसमें रोहित गोदारा गैंग से जुड़े विरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू तिवारी ने करनाल शराब ठेके पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है, उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है, जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका, सभी का भी यही अंजाम होगा। इसके साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हुई थी, उसमें भी वीरेंद्र चारण ने पोस्ट में लिखी हुई बातों को दोहराया था। पुलिस जुटी हुई थी आरोपियों की तलाश में घटना की बाद से ही करनाल सदर थाना और सीआईए की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार 9 सितंबर की रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ठेके पर फायरिंग करने वाले बदमाश इंद्री रोड पर कुराली गांव के नजदीक है और बाइक पर जा रहे है। तुरंत सीआईए की टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, पुलिस ने चेतावनी भी दी, लेकिन बदमाशों ने हथियार नहीं डाले और पुलिस पार्टी पर ही फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि किसी भी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी। गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी है। जिससे गाड़ी का शीशा ब्रेक हुआ है और बोनट पर गोली के निशान है। आरोपियों के टांग में लगी गोली पुलिस ने बदमाशों को रोकने के लिए फायरिंग की, जो बदमाशों की टांग पर लगी। जिससे वह घायल हो गए और उनकी टांग से खून बहने लगा। पुलिस तुरंत दोनों काे अस्पताल लेकर गई। जहां पर उनका इलाज करवाया जा रहा है। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और करनाल जिला के आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और गोलियों के खोल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। डीएसपी राजीव ने दी पूरे मामले की जानकारी डीएसपी राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएच-44 पर झिंझाडी के पास शराब के ठेके पर फायरिंग हुई थी। एसपी करनाल ने सभी टीमों को इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जिसके बाद आज सीआईए-2 के इंचार्ज प्रवीन कुमार के नेतृत्व में एक टीम इंद्री के इलाके में थी। उनके पास मुखबरी आई कि जिन लोगों ने शराब के ठेके पर फायरिंग की थी, वे एक बाइक पर और नकाब लपेटकर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सीआईए-2 की टीम ने नाकाबंदी की। दोनों बदमाश बाइक पर थे और उन्होंने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। उधर पुलिस ने भी इनको पकड़ने के लिए घेराबंदी का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की। गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी है, लेकिन पुलिस की गाड़ी पर गोलियां लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। जिसमें दोनों बदमाशों को चोटे आई है और पैर पर गोलियां लगी है। दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक आरोपी का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। दोनों की करनाल डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले है। अभी इन आरोपियों का नाम नहीं बता सकते, वह प्रैस रिलीज के माध्यम से डिस्क्लोज किया जाएगा। दोनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि अन्य आरोपियों की संलिप्तता का भी खुलासा हो सके।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/BiCarRS

Tuesday, September 9, 2025

करनाल में 100 करोड़ की लागत सड़कों की होगी मरम्मत:करनाल-कैथल व इंद्री यमुनानगर हाईवे सहित बरसात में खराब हुई सड़कों पर हुई टेंडर प्रक्रिया पूरी

हरियाणा के करनाल में बरसात से खराब हुई करनाल की सड़कें अब जल्द सुधरेंगी। पीडब्ल्यूडी ने करनाल-कैथल और करनाल-इंद्री स्टेट हाईवे की मरम्मत के लिए 57 करोड़ के टेंडर जारी कर दिए हैं, जिन पर अगले महीने से काम शुरू होगा। लोकल और लिंक रोड पर भी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इंद्री और यमुना क्षेत्र में जहां जलभराव और माइनिंग से रास्ते टूटे, वहां कंक्रीट व सीसी ब्लॉक की सड़कें बनेंगी। वहीं, शेरगढ़ टापू में बरसात में ओवरटॉपिंग रोकने के लिए पुल का प्रोजेक्ट सरकार को भेजा जाएगा। जिसपर करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट खर्च किया जाएगा। इसके साथ ही घरौंडा स्थित एनसीसी अकादमी का निर्माण ब्लॉकवाइज किया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स से जिले की सड़क और विकास योजनाओं को नई दिशा मिलेगी। दो हाईवे पर ये पैसे होंगे खर्च करनाल जिले में लगातार बरसात और जलभराव के कारण कई स्टेट हाईवे और लोकल सड़कों की हालत खराब हो चुकी है। इन हालातों को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत कार्य की तैयारी कर ली है। PWD विभाग के XEN संदीप कुमार के अनुसार करनाल-कैथल स्टेट हाईवे पर 29 करोड़ और करनाल-इंद्री स्टेट हाईवे पर 28 करोड़ रुपये की लागत से सड़कें दोबारा बनाई जाएंगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अलॉटमेंट के बाद अगले महीने काम शुरू होने की उम्मीद है। लोकल और लिंक रोड पर भी टेंडर जारी बरसात से प्रभावित सिर्फ हाईवे ही नहीं बल्कि लोकल और ओडीआर लिंक रोड भी डैमेज हुई हैं। इन सड़कों पर भी काम कराने के लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। कुछ टेंडर तकनीकी जांच में हैं, जबकि कुछ का अलॉटमेंट हो चुका है। संदीप कुमार का कहना है कि आने वाले महीने से इन पर भी काम शुरू हो जाएगा। इंद्री और यमुना क्षेत्र पर खास ध्यान इंद्री और यमुना क्षेत्र में बारिश और जलभराव ने सड़कों को ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। यहां माइनिंग इलाकों के कारण भी रास्ते खराब हो गए हैं। संदीप कुमार ने बताया कि ऐसे क्षेत्रों में सामान्य डामर रोड की जगह कंक्रीट सड़कें और सीसी ब्लॉक से रास्ते तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लंबे समय तक टिकाऊ समाधान मिल सके। 123 सड़कें पहले से अप्रूव, बड़े प्रोजेक्ट भी शामिल XEN संदीप कुमार ने बताया कि इस साल बरसात से पहले ही 123 सड़कों को वर्क प्रोग्राम में अप्रूवल मिल चुका है। इन पर भी जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। वहीं, शेरगढ़ टापू और डबकौली कलां में पानी ओवरटॉपिंग की समस्या को हल करने के लिए भी प्रोजेक्ट तैयार है। शेरगढ़ टापू में पुल बनाने की मंजूरी आ चुकी है, जिसे अब सरकार को भेजा जाएगा। पुल बनने के बाद बरसात में पानी के ओवरफ्लो से लोगों को राहत मिलेगी। एनसीसी अकादमी के काम को ब्लॉकवाइज पूरा किया जाएगा करनाल के घरौंडा में बन रही रही एनसीसी अकादमी को लेकर भी अपडेट मिला है। XEN ने बताया कि यहां तीन बिल्डिंग तैयार हो चुकी हैं, जिनमें मैस ब्लॉक, ब्वॉज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल शामिल हैं। मैस ब्लॉक का टेंडर पूरा हो गया है और दो करोड़ रुपये की लागत से इसका काम शुरू हो चुका है। बाकी हिस्से का वैल्यूएशन किया जा रहा है और जल्द ही उसका टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। योजना के मुताबिक एनसीसी अकादमी को ब्लॉकवाइज पूरा किया जाएगा। पहले तीन बिल्डिंग एनसीसी को सौंप दी जाएंगी ताकि वे अपना कैंपस शुरू कर सकें। पूरी अकादमी के निर्माण में अभी लगभग सवा साल और लगेगा। जिले की सड़क और विकास योजनाओं को मिलेगी नई दिशा पीडब्ल्यूडी विभाग के XEN संदीप कुमार की मानें तो अगले महीने से बड़े स्तर पर मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। इससे करनाल-कैथल और करनाल-इंद्री हाइवे के साथ-साथ गांवों और कस्बों की लोकल सड़कें भी दुरुस्त हो सकेंगी। साथ ही पुल, लिंक रोड और एनसीसी अकादमी जैसे बड़े प्रोजेक्ट पूरे होने से जिले की आधारभूत सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/1WkT65G

नारनौल में आज आएंगे केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह:मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को दिलाएंगे शपथ

हरियाणा के नारनौल में आज शनिवार को मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्य शपथ लेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रज...