Saturday, August 24, 2024

सड़क सुरक्षा पर हिन्दी निबंध लेखन स्पर्धा में एचडी प्रथम

झज्जर | रोहतक के पठानिया स्कूल में लीगल लिटरेसी की जोनल (मंडल) स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें एचडी विद्यालय साल्हावास के विद्यार्थियों ने पांच जिलों की 10 प्रतियोगिताओं में से सर्वाधिक 3 स्पर्धाएं जीती। लीगल लिटरेसी की इंचार्ज अनिता यादव ने बताया कि मंडल स्तरीय इन प्रतियोगिताओं में 5 जिलो झज्जर, रोहतक, सोनीपत, भिवानी और चरखी दादरी के स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया था, इसमें एचडी स्कूल साल्हावास के छात्र भविष्य खानपुर ने हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा विषय पर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं विद्यालय का स्किट (नाटक) द्वितीय स्थान पर और छात्र शगून अहरी व अंशिका मुंदसा ने डिबेट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्रों ने 10 में से 7 प्रतियोगिता जीती थीं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/DpYmGv9

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...