Saturday, August 10, 2024

रोहतक में 2 गोवंशों को लगा करंट:सांड की मौत, गाय घायल, पोल में था करंट, घूमते समय चपेट में आए

रोहतक की डीएलएफ कॉलोनी में शुक्रवार रात को दो गोवंशों (एक गाय व एक सांड) को करंट लग गया। हादसा डीएलएफ कॉलोनी के पार्क के पास खड़े पोल में करंट आने के कारण हुआ है। शुक्रवार रात को बूंदाबांदी हो रखी थी और गोवंश वहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान वे पोल के संपर्क में आ गए। वहीं करंट लगने के कारण दोनों गोवंश नीचे गिर गए। वहीं हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। जिन्होंने पहले बिजली की लाइन को बंद किया और फिर दोनों गोवंशों को संभाला। जिनमें से सांड की मौत हो गई और घायल गाय को उपचार के लिए भेज दिया। करंट लगने से सांड की मौत, गाय गंभीर डीएलएफ कॉलोनी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि पार्क के पास पोल में करंट आया हुआ था। करंट लगने के कारण 2 गोवंश (एक गाय व एक सांड) यहां नीचे पड़ी हुई थी। जिसके बाद दोनों को संभाला, जिनमें से सांड की मौत हो चुकी थी। वहीं गाय की सांसे चल रही थी। जिसके बाद आवारा पशु वालों को फोन करके सूचना दी। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची। जो गाय को लेकर गई। 2 माह पहले भी हुआ था हादसा स्ट्रीट लाइट भी बंद करवाई। वाईफाई के पोल में करंट आया हुआ है। आज से करीब 2 माह पहले भी गाय की करंट लगने के कारण मौत हो गई थी। प्रशासन द्वारा भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। अगर पहले ही समाधान कर देते तो आज यह हादसा नहीं होता। पार्क के पास लोग डालते हैं चारा व खाने का सामान वहीं स्थानीय निवासी दीपक ने बताया कि जब वे पहुंचे तो देखा कि करंट लगने के बाद यहां पड़ी गाय सांस ले रही थी। जिसके बाद गाय को संभाला और बचा के लिए प्रयास किए। चिकित्सक को बुलाया, तो चिकित्सक ने सांड को मृत घोषित कर दिया। यहां पार्क के पास पशुओं के खाने के लिए लोग चारा व अन्य सामान डाल देते हैं। इसलिए गोवंश भी यहां घूमते रहते हैं। घमते हुए सांड व गाय को लगा करंट उन्होंने बताया कि गाय व सांड भी यहां शुक्रवार रात को घूम रहे थे। वहीं बरसात के कारण पोल में करंट आया हुआ था। वहीं पोल के ऊपर भी तारों का जंजाल बना हुआ है। करंट के कारण कभी बड़ा हादसा भी हो सकता है। इसलिए इस समस्या का समाधान किया जाए। वाईफाई के पोल में मिला करंट बिजली निगम के जेई विनय बूरा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डीएलएफ पार्क के पास पोल में करंट आ गया है। मौके पर पहुंचकर देखा तो बिजली के पोल के पास वाईफाई का पोल लगा हुआ है। जिसमें करंट आया हुआ था। नगर निगम की स्ट्रीट लाइट की वायर संपर्क में आने के कारण पोल में करंट आया लग रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xAgGQtB

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...