Friday, August 30, 2024

चंडीगढ़ में बदला मौसम:इलाके में हो रही बारिश से तीन डिग्री गिरा तापमान, आज भी छाए रहेंगे बादल, 13.5 % कम हुई बारिश

चंडीगढ़ में दो दिनों से मानसून के एक्टिव होने से बारिश हो रही है। मौसम बदल गया है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम हो गया। वहीं, अब तामपान 30 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ आज शुक्रवार को भी इलाके में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश की संभावना है। हालांकि बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं है। ऐसी ही स्थिति ट्राइसिटी में शामिल मोहाली और पंचकूला की भी रहेगी। वहीं, मौसम विभाग की माने तो कल से मौसम बदलेगा। वहीं, बारिश की भी संभावना है। इलाके में 607.1 एमएम दर्ज हुई बारिश भले ही चंडीगढ़ में पिछले दिनों से बारिश हो रही है। लेकिन अभी तक औसत बारिश से इलाके में कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। चंडीगढ़ में इस एक जून से लेकर अब तक औसत बारिश 607.1 एमएम दर्ज की गई, जो कि इस मौसम में होने वाली बारिश से 13.5 % कम है। मोहाली में अब 215.9 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो कि 57 % कम है। पंचकूला में 406 एमएम बारिश हुई है, यह 42% कम है। हालांकि मानसून का एक जून से 30 जून के बीच रहता है। उम्मीद है कि यह कमी पूरी हो जाएगी। आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के मुताबिक चंडीगढ़ में दो अक्तूबर तक बारिश कोई अलर्ट नहीं है। हालांक दो अक्तूबर तक बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान है। ऐसी ही स्थिति मोहाली और पंचकूला में भी रहेगी। वहीं, मौसम विभाग के माहिरों की माने तो कई बार ऐन मौके पर मौसम बदलाव होता है। ऐसे में तुरंत अलर्ट जारी किए जाते है। हालांकि बरसात के मौसम में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत ज्यादा होती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OBlZQAa

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...