Monday, August 26, 2024

नौरंगाबाद टोल प्लाजा के पास देर रात हुआ हादसा

भास्कर न्यूज | भिवानी भिवानी रोहतक हाईवे पर नौरंगाबाद टोल प्लाजा के पास देर रात बोलेरो गाड़ी के पीछे एक प्राइवेट बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी में सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि मृतक का बेटा व पुत्रवधू घायल हो गए। मृतक दंपति का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। खरक कलां चौकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बहादुरगढ़ निवासी रविंद्र अपनी पत्नी 35 वर्षीय सुनीता, पिता 60 वर्षीय मुरारीलाल व मां रामरती को साथ लेकर बोलेरो गाड़ी में राजस्थान के श्री खाटूश्याम धाम में मत्था टेकने गया हुआ था। रात को वह मत्था टेकने के बाद वह वापस भिवानी के रास्ते बहादुरगढ़ जा रहे थे। रात करीब दो बजे भिवानी के रोहतक रोड नौरंगाबाद टोल प्लाजा के समीप पहुंचे तो रविन्द्र ने अपनी गाड़ी को वहां स्पीड़ ब्रेकर पर धीमा कर लिया। इसी दौरान पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने उनकी गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस कारण बोलेरो गाड़ी में सवार परिवार के चारों सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को भिवानी के सामान्य अस्पताल लाया गया। वहां से डाक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पीजीआई पहुंचने पर रविन्द्र के पिता मुरारीलाल व मां रामरती की मौत हो गई, जबकि रविन्द्र व उसकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हैं। खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई नरेंद्र ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस द्वारा दंपति के शवों का पोस्टमार्टम पीजीआई रोहतक में करवाया गया है। दुर्घटना की जांच कर रहे खरक कलां पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई नरेंद्र ने बताया कि इस हादसे में बोलेरो गाड़ी के पीछे से परखच्चे उड़ गए। बस चालक मौके से फरार हो गया है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/InRhtGx

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...