Friday, August 23, 2024

मेरठ में गुरुग्राम के मॉडल का मर्डर कांड:1 महीने से बंद थी मोबाइल क आउटगोइंग, 20 अगस्त को गर्लफ्रैंड और दोस्त से हुई बात

मेरठ में पीएसी जवान के साले और गुरुग्राम के मॉडल विवेक साहू की हत्या के तार गुरुग्राम से जुड़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस की तहकीकात में जो बातें सामने आई हैं उसमें विवेक का गुरुग्राम बैकग्राउंड सामने आ रहा है। मोबाइल पर मंगलवार को गर्लफ्रैंड और दोस्त की कॉल मिली हैं। दोस्तों से मिलने का कहकर निकला था 20 अगस्त मंगलवार को जिस दिन विवेक घर से दोस्तों से मिलने की बात कहकर निकला और वापस नहीं लौटा उस दिन उसकी गर्लफ्रैंड से कई बार बात हुई। पुलिस ने विवेक की कॉल डिटेल चैक की तो उसमें विवेक की गुरुग्राम निवासी महिला दोस्त की काफी कॉल हैं। वहीं गुरुग्राम में ही रहने वाले विवेक के एक दोस्त की भी कॉल्स हैं। माना जा रहा है कि गुरुग्राम से ऐसा कुछ हुआ है जिसके बाद विवेक की हत्या की गई। पुलिस की एक टीम जांच करने मेरठ से गुरुग्राम गई है। कैलाशी अस्पताल के पास बंद हुआ था मोबाइल बुधवार 21 अगस्त की सुबह मेरठ में नलकूप के पास विवेक की लाश मिली थी। वहीं मंगलवार को कैलाशी अस्पताल के पास विवेक का फोन ऑफ हो गया था। पुलिस विवेक की महिला मित्र के अलावा उस दोस्त की भी जानकारी जुटा रही है। उससे भी पूछताछ करेगी। फोन की आउटगोइंग काफी दिनों से बंद विवेक ने काफी समय से मोबाइल की आउटगोइंग बंद की थी। जबसे वो गुरुग्राम से मेरठ आया उसने मोबाइल रिचार्ज नहीं कराया। केवल इनकमिंग चालू थी। वो वाईफाई से व्हाट्सएप कॉल करता था। पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है। पूरे मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें लगी हुई हैं। एक टीम गुड़गांव नेटवर्क पर भी काम कर रही है। हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ROycrAh

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...