Saturday, August 31, 2024

छात्राओं को करियर निर्माण के लिए दिया प्रोत्साहन

सोनीपत | जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में करियर जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्राओं को कंपनी सेक्रेट्री के रूप में कैरियर निर्माण के लिए प्रोत्साहन दिया गया। संस्था के प्रधान डॉ. ओपी परूथी व प्राचार्या डॉ. मंजुला स्पाह ने छात्राओं को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। जीवीएम की करियर गाइडेंस ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के तत्वावधान में आमंत्रित वक्ता के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रिज ऑफ इंडिया के एकेडमिक ऑफिसर डॉ. नीरज कुमार ने जानकारी दी। डॉ. नीरज कुमार ने कनवेंशनल कोर्स और प्रोफेशनल कोर्स तथा इंटर्नशिप के महत्व से भी अवगत करवाया। इस अवसर पर सैल के संयोजक डॉ. प्रवीण शर्मा सहित सदस्य प्राध्यापक राकेश जुनेजा व सदस्य प्राध्यापिकाएं महिमा, मोनिका, तमन्ना और पारूल ने विशेष उपस्थिति दर्ज करवाई।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6ZMzYd0

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...