Friday, August 2, 2024

करनाल में व्यक्ति पर चाकू से वार:भाई को बचाने आया था पीड़ित, पैसे भी निकाल कर ले गए बादमाश

हरियाणा में करनाल के कुड़क जागीर गांव में अपने भाई को हमलावरों से बचाने के लिए पहुंचे व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे वह घायल हो गया। हमले के दौरान उसकी जेब से बदमाश 5 हजार रुपए भी निकाल कर ले गए। पीड़ित ने मेडिकल करवाने के बाद शिकायत तरवाड़ी थाना पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी से लौट रहा था घर कुडक जागीर निवासी श्रीराम ने बताया कि कल शाम को वह अपनी गाड़ी से अपने घर लौट रहा था। शाम करीब सवा सात बजे जटपुरा ठेके के पास कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे। जब वह गाड़ी से उतरा तो उसने देखा कि आरोपी उसके भाई ऋषिपाल को ही पीट रहे है। वह तुरंत बचाव के लिए दौड़ा, लेकिन वहां मौजूद बदमाशों ने चाकू निकाल लिया और उसके पेट पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। इसी बीच उसकी जेब से 5 हजार भी बदमाशों ने निकाल लिए। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार ​​​​​​​व्यक्ति पर हमला करने बदमाश हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल श्रीराम को करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर ली। श्रीराम फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और शीघ्र ही दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है। वही पीड़ित श्रीराम का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें धमकी दी कि अगर उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो वे उन्हें जान से मार देंगे। पुलिस जुटी जांच में ​​​​​​​तरवाड़ी थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि श्रीराम पर चाकू से हमला किए जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/y4hpVDQ

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...