Sunday, August 11, 2024

रिट्रीट सेंटर में आज विराट संत सम्मेलन

पानीपत | ब्रह्मकुमारीज के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में रविवार को विराट संत सम्मेलन होगा। निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि थिराना स्थित इस रिट्रीट सेंटर में सुबह 11 बजे कई संत महात्मा पधार रहे हैं। मुख्य रूप से आचार्य महामंडलेश्वर कमल किशोर (सहारनपुर), महामंडलेश्वर स्वामी विकास दास (अम्बाला कैंट), महामंडलेश्वर स्वामी शिव चैतन्य सरस्वती (अम्बाला कैंट), आचार्य परमानंद (मध्य प्रदेश), डॉ. प्रकाश मिश्रा (कुरुक्षेत्र) और ब्रह्मा कुमारीज के हेडक्वार्टर माउंट आबू से बीके रामनाथ शामिल हैं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/A2dP5QR

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...