Wednesday, August 7, 2024

नन्दरामपुर बास स्वास्थ्य कैंप में बुजुर्गों की जांची गई सेहत

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) नन्दरामपुर बास में वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि 15 सितम्बर तक प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) में दो-दो वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैंप लगाने का लक्ष्य है, जिसके अंतर्गत मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) नन्दरामपुर बास में नि:शुल्क वृद्धावस्था स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 94 रोगियों ने जांच कराई, जिन्हें आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श व औषधियां वितरण की गईं। प्रौढ़ अवस्था में होने वाली बीमारियों संबंधी रोगों का भी उपचार किया और बुजुर्ग व्यक्तियों के स्वास्थ्य के लिए जोड़ों, दृष्टि, श्रवण, छाती व रक्त से संबंधित बीमारियों का मूल्यांकन किया गया तथा ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन समेत अन्य जांच की गई। योग सहायकों द्वारा शरीर एवं स्वास्थ्य में ऋतुचर्या के बदलाव के संबंध पर योगाभ्यास करवाया गया तथा उनसे संबंधित बीमारियों के लिए रोगियों को आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट व होम्योपैथिक फार्मासिस्ट निशुल्क औषधियों वितरण की गईं।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/HhEcg6A

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...