Thursday, August 8, 2024

करनाल में निजी अस्पताल के सामने हवाई फायरिंग:बाइक से आए थे 2 बदमाश; एक सप्ताह पहले डायरेक्टर से मांगी थी 50 लाख फिरौती

करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित श्री रामचंद्र मेमोरियल अस्पताल में हवाई फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और फायरिंग की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला 50 लाख रुपए की फिरौती से जुड़ा है। विदेशी नंबर से आई थी कॉल सूत्रों के मुताबिक, करीब एक सप्ताह पहले अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. कमल चराया को एक विदेशी नंबर से फिरौती की कॉल आई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डायरेक्टर को सुरक्षा दे दी थी। घटना के समय डॉ. चराया अपने अस्पताल में ही मौजूद थे। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा व उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सके। लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने बताया कि दो व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने फायरिंग की। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आरोपियों को पकड़ने के लिए अलर्ट मोड पर है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि जल्दी से जल्दी आरोपियों का सुराग लग सके। इससे पहले भी करनाल में ऐसे कुछ घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके चलते पुलिस ने शहर में अलर्ट मोड पर रहकर नाकेबंदी कर रखी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NOSV1wW

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...