Saturday, August 3, 2024

फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र पर डीपीएम लगने का आरोप

हिसार | आयुष विभाग में फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र पर डीपीएम लगने का मामला सामने आया है। इसमें आयुष विभाग ने जांच शुरू करते हुए मुख्यालय को अवगत करवाया है। जिला आयुर्वेदिक ऑफिसर डॉ. धर्मपाल पूनिया ने बताया कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) के पद पर भर्ती हुई थी। चयनित अभ्यर्थी द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र के आधार पर नौकरी लगने का मामला उजागर हुआ था। उसने तभी इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इस मामले में जांच चल रही है। मुख्यालय को मामले से अवगत करवा चुके हैं, जिनके निर्देश पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। डीपीएम की भर्ती 2022 में हुई थी लेकिन अब फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। यह मामला डीसी तक पहुंच गया है, जिन्होंने जांच करवाने की बात कही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/c9GAREU

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...