Saturday, August 3, 2024

अब जिले में हुए 1333 मतदान केंद्र

हिसार | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम में पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए 4 विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। 3 व 4 अगस्त (शनिवार व रविवार) तथा 10 व 11 अगस्त (शनिवार व रविवार) को जिले में सभी मतदान केंद्रों पर प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक शिविर लगाकर पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए बीएलओ द्वारा सभी दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। दहिया ने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने से किसी कारण से वंचित रह गया है तो ऐसे पात्र व्यक्ति निर्धारित तिथियों पर लगाए जाने वाले शिविरों के माध्यम से नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। जिला हिसार में कुल 28 नए मतदान केंद्रों की स्थापना की है, जिससे अब जिले में केंद्रों की संख्या बढ़कर 1333 हो गई है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/xIbwfkj

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...