Wednesday, August 14, 2024

खरावड़ में नवनिर्मित स्कूल भवन और आईडीसी-2 के 33 केवी के पावर हाउस का हुआ उद्घाटन, लोगों को मिलेंगी सहूलियतें

भास्कर न्यूज | रोहतक लघु सचिवालय स्थित सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विकास की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं पर 47 करोड़ 14 लाख रुपये खर्च होंगे। इनमें से दो परियोजनाएं बिजली वितरण निगम से संबंधित, एक शिक्षा और 6 सिंचाई विभाग से संबंधित हैं। इनमें से तीन परिजनाओं को शिलान्यस और 6 का उद्घाटन हुआ है। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ इनमें 8 करोड़ 20 लाख रुपए से सिसरौली में 33 केवी का सब स्टेशन बनेगा, वहीं 5.26 करोड़ से दिल्ली बाईपास पर पुलिस महानिरीक्षक कार्यलय से नजदीक मैकेनिकल वर्कशॉप और 1.81 करोड़ से ककराना ड्रेन की बुर्जी संख्या शून्य से 3000 तक आरसीसी ट्रफ का निर्माण शामिल है। डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि जिला की 6 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। इसमें 3.12 करोड़ से आईडीसी-2 पर नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, 2.66 करोड़ से खरावड़ में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का नवनिर्मित भवन, 19.37 करोड़ से लाखनमाजरा में पुनर्निर्मित विभिन्न वीआर पुल, 4.95 करोड़ से महम ड्रेन की आरडी संख्या-50 पर बाढ़ बचाव प्रबंधों के तहत लगाए गए नए पंप, 1.46 करोड़ से रिठाल-किलोई मुंढाक लिंक ड्रेन रिठाल की बुर्जी संख्या 7500 पर 5 पंप आदि का काम होने से साथ ही 30 लाख रुपए से महम ड्रेन की बुर्जी संख्या 63000 पर नवनिर्मित पंप हाउस का निर्माण किया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AgpXR5m

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...