Monday, August 12, 2024

हांसी में दो नशा तस्कर गिरफ्तार:आरोपियों से गांजा जब्त; स्कूटी से जा रहे थे सप्लाई करने, एक दिन की पुलिस रिमांड पर

हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने स्कूटी सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 10 किलो 94 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान लोहारी राघों निवासी कुलदीप व लक्ष्मण के नाम से हुई है। हांसी एंटी नारकोटिक्स टीम इंचार्ज एसआई सुरेश कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सूचना मिली थी की दो व्यक्ति प्लास्टिक कट्टे में स्कूटी पर नशीला पदार्थ लेकर लोहारी गांव से डाटा गांव जा रहे हैं। अगर तुरंत मौके पर रेड की जाए तो आरोपी काबू आ सकते है। पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और स्कूटी सवार दोनों तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान उनके पास से गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/XNGg2LT

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...