Friday, May 31, 2024

बिजली निगम के एसई छिकारा आज होंगे सेवानिवृत्त

पानीपत | बिजली निगम के पानीपत सर्कल में कार्यरत एसई डीएस छिकारा शुक्रवार यानी आज सेवानिवृत्त होंगे। उनके सम्मान में गुरुवार को पानीपत इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने जीटी रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एसोसिएशन प्रधान प्रीतम सिंह सचदेवा ने कहा कि छिकारा को उद्यमियों ने जब भी किसी तरह की शिकायत दर्ज कराई, उसका तुरंत प्रभाव से समाधान कराया है। इस अवसर पर धनराज बंसल विवेक गर्ग, संजय गुप्ता, प्रदीप कक्कड़, दिनेश जैन, मुकेश बंसल, एक्सईन आदित्य कुंडू, एक्सईन विशाल गोयल, एक्सईन महेंद्र सिंह धीमान, एसडीओ नरेंद्र जागलान, एसडीओ सत्यवान कादियान, एसडीओ मनोज कुंडू, एसडीओ परविंदर राठी, एसडीओ शिव कुमार, एसडीओ निहाल व एसडीओ यतेंद्र कटारा मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/0SzI9c1

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...