Tuesday, May 7, 2024

अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत

रोहतक| बेरी-कलानौर रोड पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से टकराकर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांव आंवल निवासी सत्यवान स्कूटी से गांव पटवापुर गए थे। रात करीब 9 बजे वह स्कूटी से घर लौट रहे ​थे। मृतक सत्यवान के बेटे पारस ने बताया कि पिता बेरी- कलानौर रोड स्थित गुलाब कि कोठीयों के पास पहुंचे ​थे, तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से स्कूटी में टक्कर मार दी। इस बीच आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। परिजन घायल को इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम हाउस मंे रखवा दिया। सत्यवान की मौत की खबर पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रोहतक | राजस्थान के सीकर में हुए हादसे में रोहतक के सैनी आनंदपुर के कमल की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। कमल अपने साथी खजान, शुभम और एक अन्य व्यक्ति के साथ एक मई को बाइक से राजस्थान स्थित खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए गया था। वापस आते समय कमल की बाइक में दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में कमल घायल हो गया था। जिसका इलाज राजस्थान के एक अस्पताल में चल रह था। रविवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए पीजीआईएमएस लेकर पहुंचे। यहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। पीजीआईएमएस थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। कमल दो भाई और एक बहन में छोटा था।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Kf9n6i7

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...