Saturday, May 18, 2024

मतदान के लिए प्रयोग होने वाली सामग्री के बैग तैयार

चरखी दादरी| जिले में मतदान के दिन 25 मई को प्रयोग में लाई जाने वाली सामग्री के बैग तैयार किए जा रहे हैं। पोलिंग पार्टियों के लिए जरूरी सामग्री और स्टेशनरी वाले बैग तैयार कराए जाने का कार्य जनता कालेज व जेडीकेडीईएस स्कूल में किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में अब लगभग एक सप्ताह ही बचा है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त मनदीप कौर के निर्देशों पर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ व एसडीएम सुरेश कुमार व नवीन कुमार ने मतदान के दिन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। एआरओ ने कहा कि मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदान दल पोलिंग स्टेशनों के लिए ईवीएम, वीवीपैट और मतदान सामग्री से लैस होकर 24 मई को रवाना होंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RKG3kMg

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...