Monday, May 13, 2024

वानप्रस्थ संस्था ने 50- टीबी ग्रस्त रोगियों को बांटा प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार

हिसार | वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने सूर्या नगर एवं शिव नगर की झोपड़-पट्टी बस्ती में 50- टीबी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स की तीसरी किस्त बांटी। क्लब के सदस्य हर माह उनको टीबी को आगे फैलने को रोकने के उपाय समझाते हैं। जेके डांग ने बताया कि वानप्रस्थ संस्था प्रधानमंत्री निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत पिछले 22- मास से से टीबी ग्रस्त रोगियों को प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार किट्स बांट रहा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/zZQsVPL

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...