Sunday, May 5, 2024

प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में जिले को मिला पहला स्थान

रेवाड़ी| चंडीगढ़ स्थित हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र व बैज प्रदान किए गए। डीओसी स्काउट प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के राज्य सचिव डॉ. मनीराम शर्मा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अवनीत पी कुमार राज्य कमिश्नर (बुलबुल) कम सचिव, महिला एवं बाल विकास हरियाणा उपस्थित रही। प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता में जिले ने हरियाणा राज्य में पहला स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवांवित किया है। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेरली खुर्द की 24 गाइड ने सरोज वर्मा डीओसी गाइड के मार्गदर्शन में एक वर्ष तक दो विषयों जिनमें प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम तथा स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया। जिसका कार्यक्षेत्र गांव बेरली खुर्द रहा। उक्त दोनों विषयों में प्रदेश भर में इस टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विजेता टीम के प्रभारी एवं विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार के साथ जिला स्काउट एवं गाइड इकाई को डीईओ महेंद्र सिंह खनगवाल, डीईईओ कपिल पूनिया, खंड शिक्षा अधिकारी जाटूसाना अरविंद यादव ने बधाई दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mbtowGI

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...