Friday, May 10, 2024

6 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने किया आईजीयू का दौरा

रेवाड़ी| इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में 2022 बैच के 6 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने हरियाणा दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत दौरा किया। अंकित कुमार चौकसे आईएएस सहायक आयुक्त जींद, अंजलि श्रोत्रिय आईएएस सहायक आयुक्त रोहतक, अर्पित संगल आईएएस सहायक आयुक्त हिसार, ज्योति आईएएस सहायक आयुक्त यमुनानगर, राहुल आईएएस सहायक आयुक्त नूंह, शाश्वत सांगवान आईएएस सहायक आयुक्त सिरसा शामिल थे। कुलपति प्रो. जेपी यादव व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने सभी आईएएस अधिकारियों का स्वागत किया। कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों के बारे में एवं कार्य शैली की रूपरेखा को विस्तार से बताया। सभी आईएएस अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के दौरान लाइजनिंग ऑफिसर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सांगवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी आईएएस अधिकारी लोको शेड तथा हेमू की हवेली, रेवाड़ी भ्रमण के लिए रवाना हुए। इस मौके पर अनुपमा अंजलि एडीसी रेवाड़ी, अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परूथी, डॉ. ईश्वर शर्मा, उप कुलसचिव डॉ. नवीन कुमार पिपलानी उपस्थित रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/v0I2nGw

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...