Friday, May 3, 2024

26 साल सेवा के बाद पोलीटेक्नीक कॉलेज प्रिंसिपल हरजिंद्र सेवानिवृत्त

भास्कर न्यूज | फतेहाबाद राजकीय बहुतकनीकी धांगड के प्रधानाचार्य इंजी. हरजिन्द्र सिंह ने अपनी 26 साल की नौकरी के बाद के सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी सेवानिवृति पर संस्थान के स्टॉफ सदस्यों ने उन्हें विदाई दी। उन्हें विशेष सम्मान दिया। उनकी सेवानिवृति पर नवनियुक्त प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र भौरिया ने भी अपना संबोधन दिया। इस मौके पर गांव धांगड़ की सरपंच सुनीला रानी, सरपंच प्रतिनिधि विष्णु नैन, अनिल सिहाग, राजाराम, पीएम श्री स्कूल की प्रधानाचार्य डा. शारदा बिश्नोई, पूर्व सरपंच प्रेम कुमार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष महाबीर, गजेन्द्र, टीपीओ सजीव कुमार गेरा, डीएसओ बलराज, दाखिला प्रभारी डा. विश्वनाथ ने हरजिंद्र सिंह को सम्मानित दिया। वक्ताओं ने हरजिंद्र सिंह के जीवन परिचय देते हुए कहा कि वह सबसे पहले राजकीय महिला बहुतकनीकी सिरसा मे 27 जुलाई 1998 को प्राध्यापक के रूप पदभार संभाला। इसके बाद 31 दिसंबर 2003 से 16 दिसंबर 2004 तक राजकीय महिला बहुतकनीकी सिरसा मे ही प्रोग्रामर का पद संभालते हुए हैड आफ द डिर्पाटमेंट कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर कार्य किया। धांगड व सिरसा पोलीटेक्नीक में प्रधानाचार्य रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lTPOkYV

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...