Sunday, May 12, 2024

कई फीडर घंटों रहे ब्रेक डाउन, बिजली निगम अधिकारियों के नंबर रहे आउट ऑफ नेटवर्क

भास्कर न्यूज | यमुनानगर जिले में देर शाम के तूफान की वजह से बूड़िया सहित कई फीडर ब्रेक डाउन रहे, जिस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रही। रात करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। बिजली निगम में जेई से लेकर एसडीओ, एक्सईएन तक के सरकारी नंबर आउट ऑफ नेटवर्क रहे। लोगों का कहना है कि जब सरकारी नंबर मिले हैं, तो अधिक​ारियों को जनता के लिए इन्हें इस्तेमाल भी करना चाहिए। अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए अपने मोबाइल आउट ऑफ नेटवर्क कर लेते हैं। अधिकारियों के इस तरह के व्यवहार से लोगों में रोष पनप रहा है। शुक्रवार देर शाम चली तेज हवा से गर्मी से थोड़ी राहत लोगों ने महसूस की। हवा चलने के साथ ही बिजली गुल हो गई। बूड़िया, चनेटी सहित कई फीडर ब्रेक डाउन हो गए। 8 बजे गुल हुई बिजली की आपूर्ति रात करीब 12 बजे बहाल कीगई। बिजली न होने से गर्मी से लोग बेहाल रहे। मच्छरों से भी लोग परेशान रहे। कई लोगों के इनवर्टर जवाब दे गए। इनवर्टर बंद होने से लोगों को गर्मी में रहना पड़ा। बिजली न होने से परेशान लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों के सरकारी नंबर पर कॉल की, लेकिन नंबर आउट ऑफ नेटवर्क रहे। नंबर मिले तक नहीं। उनके बनाए ग्रुप में भी कोई सूचना एसडीओ की ओर से शेयर नहीं की गई। बूड़िया फीडर का तो सबसे बुरा हाल है। यहां के कर्मियों के पास सरकारी नंबर तक नहीं हैं, इसलिए यहां के लोग बिजली संबंधी शिकायत तक नहीं कर पा रहे हैं। यहां तैनात कई बिजली कर्मी ऐसे हैं, जो फोन यह कह कर नहीं उठाते कि यह उनका पर्सनल नंबर है। बिजली निगम के उच्चाधिकारियों से फोन नंबर जारी करने की मांग कई बार की जा चुकी है। अभी तक नंबर तक बिजली निगम जारी नहीं करा पाया है। बता दें कि गर्मी के साथ बिजली की मांग बढ़ी है। गर्मी में अगर कुछ समय के लिए लाइट बंद हो जाए तोकोई ऐसा नंबर नहीं है, जिस पर लोग फोन कर जानकारी ले सकें। बिजली निगम के लगभग हर एसडीओ ओर से ग्रुप बनाया हुआ है। उस ग्रुप को बिजली के आने-जाने को लेकर सूचना दी जानी होती है। इसमें भी कोई सूचना जल्दी से शेयर नहीं की जाती है। जिससे लोगों को पता नहीं लग पाता बिजली आपूर्ति कितने देर में बहाल होने वाली है। बिजली निगम के कंज्यूमर की सहूलियत के लिए प्रशासन की ओर से इनके सरकारी नंबर सार्वजनिक किए जा चुके हैं। उसके बाद भी भी कुछ अधिकारियों की ओर से अपने इन नंबरों को आउट ऑफ नेटवर्क कर दिया जाता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VK8sOvn

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...