Saturday, June 1, 2024

बीड़ बबरान में 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति कार्यक्रम

भास्कर न्यूज | हिसार महाभारत के दृश्यों को जीवंत करने वाले प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में 7 जून से 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान किया जाएगा। 7 से 18 जून तक बीड़ बबरान धाम के महंत महाराज विनोद शर्मा बाबा की ज्योति जगाकर आस्था का परिचय देंगे। 11 दिन तक चलने वाले इस अखंड ज्योति अनुष्ठान के दौरान श्रद्धालु रोज ज्योति दर्शन कर पाएंगे। अनुष्ठान के अंतिम दिन 18 जून को रात्रि 9 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने बताया कि 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान में देशभर से श्रद्धालु पहुंचेंगे। महाभारतकालीन इस धाम के प्रति श्रद्धालुओं की अगाध आस्था है। महाराज विनोद शर्मा भी श्याम बाबा के अनन्य उपासक हैं। इसलिए वे 11 दिन तक अपने हाथ पर ज्योति जगाकर श्याम बाबा की आराधना करेंगे। विनय शर्मा ने बताया कि हाथ पर ज्योति जगाने एवं श्याम बाबा के अलौकिक दरबार के दर्शनों के लिए भीड़ का कोई पारावार नहीं रहता। उन्होंने बताया कि 11 दिवसीय श्री श्याम अखंड ज्योति अनुष्ठान में हिस्सा लेने एवं ज्योति दर्शन के लिए पधारने वाले श्रद्धालुओं को बीड़ बबरान धाम में महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष के दर्शन का भी अवसर मिलेगा।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/tCUme2B

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...