Friday, May 24, 2024

अप्रैल तक गुमशुदा बच्चों के 73 प्रकरण दर्ज , 35 बरामद

करनाल | मेरा मिशन स्वस्थ भारत के अंतर्गत लगाई जा रही योग कक्षाओं में संजीवनी योग कक्षा बैंक कॉलोनी पार्क में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। मिशन प्रमुख दिनेश गुलाटी ने साधकों को यौगिक क्रियाओं, ध्यान, प्राणायाम का अभ्यास करवाया। समाजसेवी सतीश भाटिया यहां विशेष रूप से मौजूद रहे। योग शिक्षक एसपी शर्मा प्रतिदिन साधकों को योग करवा रहे हैं। सहयोगी के रूप में शिक्षक पवन सैनी ने भी मौजूद साधकों को योग की क्रियाएं समझाई। दिनेश गुलाटी ने इस दौरान कहा कि मिशन स्वस्थ भारत को एक संकल्प के साथ आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि योग को सभी अपने जीवन में शामिल करें। उन्होंने योग के महत्व, उपयोगिता और योग से स्वस्थ और निरोगी रहने की बात कही। शारीरिक और मानसिक समस्याओं का निदान सिर्फ योग में ही है। करनाल | मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. सविता कुमारी की अध्यक्षता में मॉडल प्रॉसिक्यूशन काउंसिल स्कीम के तहत गठित कोर कमेटी की बैठक हुई। मॉडल प्रॉसिक्यूशन काउंसिल स्कीम के तहत लापता बच्चों के लिए योजना पर चर्चा करने के लिए कार्यक्रम किया गया। पुलिस अधीक्षक करनाल द्वारा जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 के अप्रैल माह तक के दौरान गुमशुदा बच्चों के 73 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिनमें से 35 बरामद किए गए और 2 प्रकरण एंटी ह्यूमन को हस्तांतरित किए गए। उन्होंने कहा कि सभी एसएचओ/पुलिस थानों के प्रभारी को निर्देशित किया जाना चाहिए कि वे महिला/पीड़ित महिला/बाल पीड़ित या कोर कमेटी के अधिवक्ता सदस्यों (गुमशुदा बच्चों के मामले में) की महिला कानूनी सहायता अभियोजन परामर्श मामले को तुरंत सूचित करें। बैठक में बाल कल्याण समिति करनाल अध्यक्ष उमेश चानना, अंशुल चौधरी, पैनल अधिवक्ता डॉ. मीनाक्षी गुप्ता उपस्थित थे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/u9xnPeW

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...