Wednesday, May 15, 2024

केंद्रीय विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा

फतेहाबाद| सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वी का शैक्षणिक-सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें केंद्रीय विद्यालय फतेहाबाद का परिणाम 100 प्रतिशत रहा । इसी के साथ विद्यालय का संस्कृत का परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा जिसमें 8 बच्चों में से 6 बच्चों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। उमा बिश्नोई ने 95.4% अंक के साथ विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 93.8% अंक के साथ सारिका द्वितीय तथा 87.6% अंक के प्राप्त कर दक्ष सहारण तृतीय रहे। विद्यालय के प्राचार्य सांवर मल द्वारा अच्छे परिणाम हेतु सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/yjaAgqH

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...