Tuesday, May 21, 2024

कैंट गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में मुफ्त नेट कोचिंग शुरू

अम्बाला | कैंट गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के छात्रों के लिए प्लेसमेंट सेल और फ्री नेट कोचिंग का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. संजय शर्मा ने किया। संजय शर्मा ने बताया कि कोचिंग का आयोजन प्लेसमेंट सेल व अकादमी संयुक्त तत्वाधान में किया गया। ऐसे में छात्रों को कोचिंग का लाभ उठाना चाहिए। प्लेसमेंट सेल के कन्वीनर डॉ. अतुल यादव ने बताया कि आगामी नेट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद छात्रों के लिए यह मुफ्त कोचिंग शुरू की गई है। इसके तहत छात्रों को रीजनिंग व न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड जैसे विषयों की कोचिंग दी जाएगी। मौके पर डॉ. देशराज बाजवा व प्रो. नायब सिंह मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Z3GWLVd

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...