Wednesday, May 29, 2024

गलत तरीके से कच्चे माल की खरीद दिखाने के आरोप में 194 क्रशर को समन भी जारी हो चुके

भास्कर न्यूज | यमुनानगर जैतपुर से नगली मदीपुर रास्ते पर बोली नदी के किनारे रात को हो रही अवैध माइनिंग का मामला गरमा गया है। अवैध माइनिंग के आरोप जैतपुर के सरपंच इरफान व उसके दो रिश्तेदारों पर लगे हैं। इस मामले में मंगलवार को भूडकलां के रहने वाले संजय ने एक शिकायत जिला माइनिंग अधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, सरपंच इरफान ने कहा कि उन पर लगे आरोप गलत हैं। वे माइनिंग नहीं कर रहे। गांव के कुछ और लोग माइनिंग करते हैं। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने जैतपुर एरिया में बोली नदी में चल रहे अवैध माइनिंग का समाचार मंगलवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद पर्यावरण प्रेमी आगे आए और शिकायत दी। संजय ने शिकायत में दावा किया है कि उनके पास इस अवैध खनन के रात व दिन के फोटो व वीडियो हैं जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जो वाहन रात को अवैध खनन में लिप्त होते हैं, वे दिन में सरपंच के घर के बाहर ही खड़े होते हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर रोक के बाद भी बड़े पैमाने पर अवैध माइनिंग कर रहा है। आरोप लगाया कि इन लोगों ने 20 फीट गहराई तक अवैध खनन कर दिया है। यह माइनिंग के बाद मेटेरियल को स्टोन क्रशर पर बेच रहे हैं। माइनिंग अधिकारी ने उन्हें भरोसा दिया कि वे जल्दी ही इस पर एक्शन लेंगे। अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी। गलत तरीके से कच्चे माल की खरीद दिखाने के आरोप में जिले के करीब 194 स्टोन क्रशर को जीएसटी विभाग ने समन जारी किए हैं। इनसे मेटीरियल से संबंधित काफी डिटेल मांगी गई है। वहीं, इन क्रशर की जांच ईडी भी कर रही है। आरोप है कि इन्हें एक रेत के एमडीएल से कच्चे माल की खरीद दिखा दी। जबकि क्रशर पर रेत का कोई काम नहीं है। इस संबंध में वर्ष 2022 में तत्कालीन माइनिंग अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को भी लिखा था। लेकिन तब ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया, लेकिन जब मामले में ईडी पहुंची तो दूसरे विभाग भी सक्रिय हो गए। माइनिंग का कारोबार करने वालों की मानें तो यह 162 करोड़ के माइनिंग मेटीरियल की चोरी से जुड़ा मामला है। स्टोन क्रशर जोन में अवैध खनन कर चोरी का मेटेरियल जमकर खपाया जाता है। इसका खुलासा समय-समय पर सीएम फ्लाइंग, माइनिंग विभाग व दूसरी टीमों के छापे में हो चुका है। यहां फर्जी ई-रवाना का खेल भी खूब चल रहा है। जांच में यह सामने आ चुका है कि कई क्रशर संचालक कभी झज्जर जिला व आंध्र प्रदेश जैसे एरिया से कच्चे माल की खरीद दिखा रहे हैं तो कभी और कहीं से। जबकि खुदाई आसपास के एरिया से ही की जाती है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/km9TEsK

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...