Sunday, May 5, 2024

पार्क की दुर्दशा सुधारे प्रशासन, कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर भी पार्क विकसित करे

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी शहर के रेजांगला शहीद पार्क की दुर्दशा सुधारने के लिए रेजांगला पार्क विकास समिति की ओर से सरकार को पत्र भेजा गया है। समिति पदाधिकारी परमात्मा शरण यादव का कहना है कि कई बार सीएम विंडो पर शिकायत भेजने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है, मगर समाधान नहीं हुआ। इसमें मांग की है कि गढ़ी बोलनी वाला गेट सही किया जाए जिसमें से पशु अंदर आ जाते हैं। इस गेट पास से अवैध कब्जा हटाया जाए। पार्क के चारों तरफ फैली अवैध झुग्गियां हटाई जाएं, जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन है। ये पार्क में गंदगी फैलाते हैं और नुकसान पहुंचाते हैं और खुले में शौच करते हैं। गेट की तरफ अधूरी पार्किंग को पक्का किया जाएं। चारों तरफ फैली गंदगी को साफ किया जा तथा उसका स्थाई बंदोबस्त किया जाए। करीब 16 वर्ष से फव्वारा बंद है, उसे चालू किया जाए। पार्क में जितने भी अवैध गेट हैं वो बंद किए जाएं तथा यहां झूले टूटे हुए हैं उन्हें लगाया जाए तथा टूटे हुए बेंच को बदला जाए। पार्क में केवल एक ही चौकीदार है 24 घंटे के लिए इन चौकीदारों की संख्या बढ़ाई जाए। पार्क में स्त्री व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया जाएं। ट्रैक टूटा हुआ है, उसे सुधारकर चौड़ा किया जाए। इसके अलावा कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर जल्द पार्क विकसित किया जाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hWtTXU3

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...