Sunday, May 5, 2024

चेक बाउंस के मामले में उद्घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार

रेवाड़ी | एंटी व्हीकल थैफ्ट पुलिस ने अदालत द्वारा उद्घोषित किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मिलकपुर गुर्जर निवासी राजपाल के रूप में हुई है। आरोपी काफी दिनों से चेक बाउंस के मामले में अदालत में पेश नहीं हो रहा था। जिस पर अदालत ने उसे पीओ घोषित कर दिया था। इसके तहत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में अलग से अभियोग धारा 174 ए आईपीसी के तहत भी दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VX394Hj

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...