Sunday, May 19, 2024

जिले की तीनों मंडियों में कटे 450 गेट पास 8 हजार क्विंटल से ज्यादा सरसों खरीदी गई

भास्कर न्यूज | रेवाड़ी सरकारी समर्थन मूल्य पर सरसों बिक्री करने से वंचित रहे जिले के किसानों के लिए शनिवार को एक दिन फिर से सरसों की खरीद की गई। सरकार की ओर से 5 जिलों में रेवाड़ी के साथ ही चरखी दादरी, भिवानी, महेंद्रगढ़ व झज्जर में खरीद की गई। जिले की तीनों मंडियों में लगभग 450 गेट पास काटे गए, जबकि 8 हजार क्विंटल से अधिक सरसों खरीद की गई। सरसों की खरीद हैफेड की ओर से की गई। शहर की नई अनाज मंडी में सुबह से ही किसान पहुंचना शुरू हो गए, लेकिन भीड़ नहीं लगी। क्योंकि मंडी में तीनों फड़ रिक्त होने से सरसों डालने में भी समस्या नहीं रही। उन किसानों की ही सरसों खरीद की गई, जिन्होंने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है और वे निर्धारित शेड्यूल पर बिक्री करने से वंचित रह गए थे। मार्केट कमेटी रेवाड़ी के सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि सरसों की खरीद हैफेड की ओर से की गई। रेवाड़ी मंडी में 224 गेट पास काटे गए और लगभग 3604 क्विंटल सरसों खरीदी गई। इसी प्रकार बावल मंडी में 17 टोकन जारी हुए और 250 क्विंटल सरसों खरीदी गई। वहीं कोसली की मंडी में भी काफी सरसों की आवक रही। मंडियों में सुबह 8 बजे से टोकन कटने शुरू हो गए और शाम 5 बजे तक काटे गए। 22 मई तक होगी गेहूं की सरकारी खरीद गेहूं की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद लगातार जारी है। 1 अप्रैल से ही गेहूं की खरीद भी चल रही है। मार्केट कमेटी सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद 22 मई तक जारी रहेगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JwoipN3

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...