Saturday, May 18, 2024

अलमारी का ताला तोड़ 3 लाख रुपए और आभूषण चोरी, केस

भास्कर न्यूज| बौंदकलां गांव सांवड़ में रानीला रोड पर चोर घर में घुसकर 3 लाख रुपए और सोने के लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि परिवार छत पर सो रहा था। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता सतपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव सांवड़ ने बताया कि रानीला रोड पर उसका घर है। 15/16 मई की रात के 11 व 12 बजे वे अपने घर को बन्द करके छत पर सो रहे थे। सुबह 5 बजे उठकर देखा तो उनकी अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। उसने घर में सामान चेक किया तो ताला तोड़कर अलमारी का उसमें रखे तीन लाख रुपए सभी नोट पांच सौ रुपए के थे और गहने सोने का (एक मगंलसूत्र, एक सोने की चेन के साथ लोकेट, एक अगुंठी, एक जोड़ी बाले) चोरी हुए मिले। पुलिस ने आईपीसी की धारा 457, 380 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ZH8R09D

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...