Monday, May 20, 2024

रोहतक में दीपेंद्र का अरविंद शर्मा पर निशाना:हुड्डा बोले- 5 साल में धन्यवादी दौरे तक का समय नहीं मिला, काम तो दूर

हरियाणा से कांग्रेस के इकलौते राज्यसभा सांसद एवं रोहतक से उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा कैंडिडेट डॉ. अरविंद शर्मा पर निशाना साधा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता ने अरविंद शर्मा को 5 साल दिए, लेकिन उनके पास धन्यवादी दौरे तक का समय नहीं मिला। काम की बात तो आगे आती है। उन्होंने कोई भी विकास का कार्य नहीं करवाया। यहां तक कि जो सांसद कोटा आता है, उसे भी प्रयोग नहीं कर पाए। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सांसद व पूर्व मंत्री के बीच अमृत योजना को चले विवाद पर भी तंज कसा। दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक शहर में गंदे पानी और सीवर की समस्या के चलते हाहाकार मचा हुआ है। अमृत योजना के 350 करोड़ से रोहतक के सीवरेज सिस्टम, पेयजल आपूर्ति, ड्रेनेज ओर पार्कों का रखरखाव होना था, जो घोटाले की भेंट चढ़ गया। शहर तो साफ हुआ नहीं, 350 करोड़ रुपया साफ हो गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को लेकर जनता में इतनी नाराजगी है कि 400 पार करने का नारा लगाने वालों को 150 पार करने के लाले पड़ रहे हैं। दीपेंद्र बोले कानून व्यवस्था बदतर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर है कि उद्योगपति यहां से पलायन करते जा रहे हैं। व्यापारियों और उद्योगपतियों से फिरौती मांगना आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार होती तो बहादुरगढ़ मेट्रो अब तक रोहतक पहुंच चुकी होती। 10 साल पहले उन्होंने जहां तक मेट्रो का काम कराया, उसके आगे एक इंच काम नहीं बढ़ा। उन्होंने कहा कि, बीते 10 वर्षों में ना तो बीजेपी सरकार ने ना ही पिछले 5 साल में मौजूदा सांसद ने इलाके में कोई विकास का काम कराया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी सांसद जनता को बताएं कि ऐसी क्या मजबूरी रही कि 5 साल में कोई विकास कार्य या लोगों को बुनियादी सुविधा तक नहीं दिलवा पाए।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8Soga3B

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...