Thursday, May 16, 2024

200 मीटर केबल चोरी करने का आरोपी काबू

जींद| कलावती गांव में किसान के खेत से 200 मीटर की तीन फेस की तार चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने काबू किया है। आरोपी की पहचान करनाल जिले के पड़ाना गांव निवासी धर्मबीर के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता अमित खर्ब ने बताया कि गांव कलावती निवासी कुलबीर सिंह ने पिल्लूखेड़ा थाना में खेत से 26 अप्रैल की रात को 200 मीटर केबल चोरी होने की शिकायत दी थी। पुलिस जांच के दौरान धर्मबीर का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lxP97Kn

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...