Wednesday, September 18, 2024

श्री बाबा तारा कुटिया में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सुनाई भक्ति की महिमा

भास्कर न्यूज | सिरसा बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बारिश के अभाव में फसल खराब हो जाती है और संस्कारों के अभाव में नस्ल नष्ट हो जाती है। उन्होंनं कहा कि भक्ति के मार्ग में अवरोधक बहुत आते हैं, लेकिन भक्ति की प्राप्ति के बाद सभी अवरोधक मिट जाते हैं। भक्त बनकर न केवल भगवद प्राप्ति होती है, साथ ही साधारण मानव या जीव महान बन जाता है। उन्होंने शबरी और काग भसूंडी जी का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे भगवान की भक्ति से यह महान बन गए। उन्होंने महर्षि वाल्मिकी का भी जिक्र करते हुए कहा कि उल्टा नाम जपकर वाल्मिकी महान बन गए। श्री हनुमंत चरित्र की चर्चा को आगे बढ़ाते हुए श्री तारकेश्वर धाम बाबा तारा कुटिया में श्री हनुमंत कथा की संुदर व्यवस्था की सराहना की । कथा व्यास पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विनम्र होना सर्वोपरी गुण है। जो अपने बल पर जीता है वो कुछ नहीं कर पाता। जो प्रभु के बल पर जीएगा वो सब कुछ कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जामवंत जी ने श्री हनुमान जी महाराज के चरित्र को प्रभु श्री राम के सम्मुख सुनाया था। जब राम कथा होती है तब उसमें हनुमान आते हैं। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान कई सुंदर भजन प्रस्तुत किए। साथ ही कहा कि एक ही प्रभु के चरण पकड़ने चाहिएं। उन्होंने कहा कि एक के साधे सब सधे, अनेक के साधे न सधे कोए। सिरसा। श्री बाबा तारा कुटिया में आयोजित हनुमंत कथा के दौरान पंडाल में कथा सुनते श्रद्धालु ।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eJkIUp2

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...