Saturday, September 7, 2024

दुकान से तांबे का तार, टुल्लू पंप व मोटर चोरी

जठलाना | चोरों ने गांव संधाली में रात के समय बिजली मिस्त्री की दुकान में सेंध लगाई। दुकान की दीवार तोड़ तांबे के तार, टुल्लू पंप व कूलर की मोटरें चोरी कर ले गए। दुकान मिस्त्री को चोरी की जानकारी सुबह के समय लगी जब वह दुकान पर पहुंचा, जिसके बाद शिकायत पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव संधाली निवासी जय कुमार ने बताया कि चार सितंबर की सुबह साढ़े पांच बजे जब वह दुकान पर पहुंचा, तो देखा की दुकान के पिछले साइड से दीवार किसी ने तोड़ी हुई है। सामान की जांच की तो दुकान के अंदर से 10 से 15 किलों तांबे के तार, टुल्लू पंप की मोटर व कूलर की दो मोटरें चोरी कर ले गए। पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SPiqDEb

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...