Monday, September 23, 2024

सेक्टर-5 में निशुल्क कैंप में जांचा 62 लोगों का स्वास्थ्य

कुरुक्षेत्र | पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के प्रतिनिधि कर्नल राजकुमार मलिक की अध्यक्षता में सेक्टर-5 के एससीओ-47 पर निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। शिविर में पूर्व सैनिकों व आम नागरिकों के भी स्वास्थ्य की निशुल्क जांच व उन्हें दवा भी दी गई। कर्नल राजकुमार मलिक ने बताया कि चंडीगढ़ के प्रमुख निजी अस्पताल के चिक्तिसकों की टीम ने 62 लोगों को हृदय जांच व जनरल मेडिकल चेकअप की सेवाएं प्रदान की। इसके साथ ही इसीजी, बीपी, ब्लड शुगर अन्य जरूरी लैब टेस्ट भी किए। वहीं जरूरतमंद लोगों को दवाएं भी मुफ्त दी। जरूरतमंद सैनिक व अन्य समाज के 62 गणमान्य व्यक्तियों ने भी निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप में भाग लेकर निशुल्क मेडिकल सेवाओं का लाभ लिया। निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप में स्टॉक एक्सपर्ट वेदप्रकाश काजल एवं उनके स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया। चिक्तिसकों की टीम ने पूर्व सैनिक कल्याण संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/sEvk3JW

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...