Wednesday, September 18, 2024

श्री कालेश्वर मठ व आर्य समाज मंदिर में किया हवन

प्रताप नगर| जगाधरी-पांवटा साहिब एनएच पर यमुना नदी किनारे स्थित श्री कालेश्वर महादेव मठ कलेसर व आर्य समाज मंदिर प्रताप नगर में साप्ताहिक हवन किया गया। आर्य समाज मंदिर प्रताप नगर के हवन में सतीश कुमार बहादुरपुर हवन के मुख्य यजमान बने। आर्य समाज मंदिर कमेटी ने मुख्य यजमान को ओम का ध्वज तथा वैदिक साहित्य भेंट किया। राधा-कृष्ण मंदिर ताजेवाला के मुख्य महंत स्वामी प्रपन्नाचार्य ने प्रवचन किए। कहा कि हमें अपनी सनातन परंपराओं, रीति-रिवाज से नई पीढ़ी को जोड़ना चाहिए। मौके पर श्री हनुमान मंदिर प्रताप नगर के पंडित शक्ति प्रसाद रतूड़ी, कल्याण धीमान व रामकुमार आर्य भी मौजूद रहे। श्री कालेश्वर महादेव मठ कलेसर में साप्ताहिक हवन मुख्य पुजारी सुरेंद्र गैरोला ने करवाया। मौके पर महंत स्वामी शांतानंद, मनीष शर्मा, डॉ. बृजेश शर्मा व रामशरण भी मौजूद रहे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/SYgM8u1

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...