Tuesday, September 10, 2024

बाबू बालमुकुंद गुप्त स्मृति सप्ताह 12 से होगा शुरू

रेवाड़ी| गांव गुड़ियानी में जन्मे साहित्यकार स्व. बाबू बालमुकुंद गुप्त की स्मृति में 12 सितंबर से सप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। परिषद के संस्थापक महासचिव सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि 12 सितंबर को परिषद के नवप्रकाशित साहित्य के लोकार्पण से साहित्यिक सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। 13 सितंबर को सीहा के सरकारी स्कूल में, 14 सितम्बर को आरडीएस कॉलेज तथा सतीश पब्लिक स्कूल, रेवाड़ी में, 15 सितम्बर को प्रेरणा संस्था की देखरेख में, 16 सितम्बर को गुड़ियानी स्थित बाबू बालमुकुंद गुप्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में, 17 सितंबर को केएलपी कॉलेज में उनके बहुआयामी व्यक्तित्व व कृतित्व पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परिषद की महेंद्रगढ़ थ झज्जर इकाई में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NEmflsF

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...