Tuesday, September 17, 2024

अक्टूबर महीने से गेहूं के साथ बाजरे का भी होगा वितरण, डिपो धारकों को राहत

भास्कर न्यूज | अम्बाला खाद्य आपूर्ति एवं नियंत्रक विभाग की ओर से निर्णय लिया गया कि अगले यानि अक्टूबर महीने से अब गेहूं के साथ-साथ बाजरा भी राशन कार्ड धारकों को वितरित किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा विभाग ने अगले महीने को लेकर गेहूं और बाजरा की एलोकेशन जारी कर दी है। अक्टूबर महीने से कार्ड धारकों को प्रति सदस्य के हिसाब से तीन किलो गेहूं व दो किलो बाजरा वितरित किया जाएगा। बता दें कि पिछले सीजन का बाजरा अबतक डिपो पर पड़ा हुआ था, जिसको लेकर बकायदा विभाग ने बाजरा डिपो से उठाने को लेकर भी आदेश जारी किए थे। लेकिन फिर भी ज्यादातर डिपो पर बाजरा शेष था, ऐसे में विभाग ने फैसला लेते हुए बाजरे को अगले महीने से वितरण करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते डिपो धारकों ने भी राहत की सांस ली है। डिपो धारकों का कहना था कि रखा हुआ अनाज कम हो रहा था साथ ही उनको मौसम के चलते अनाज खराब होने का डर भी सता रहा था। ऐसे में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन आदेश पारित होने से डिपो धारकों ने राहत की सांस ली है। वहीं देखा गया कि सितंबर महीने में गेहूं की एलोकेशन कम आई है, जिसके चलते कई डिपो पर गेहूं कम पहुंची है। बता दें कि अम्बाला जिले में पिछली बार की अपेक्षा करीब 1200 क्विंटल गेहूं की एलोकेशन कम आई है। अगले महीने पूरा स्टॉक दे दिया जाएगा: एएफएसओ ऐसे में एएफएसओ जितेंद्र ने बताया कि गेहूं की थोड़ी बहुत ही एलोकेशन कम है, लेकिन इसको लेकर व्यवस्था कर ली जाएगी। वहीं अगर कोई रह भी गया तो उसे अगले महीने पूरा स्टॉक दे दिया जाएगा। एएफएसओ जितेंद्र ने बताया कि जिन कार्ड उपभोक्ताओं का अगस्त महीने का तेल पेंडिंग है, वह 30 सितंबर तक अपना बचा हुआ तेल डिपो से ले सकते है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RjYc1an

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...