Saturday, September 14, 2024

रामलीला मंचन को लेकर नई अनाज मंडी में रिहर्सल शुरू

रेवाड़ी | श्रीशिव रामलीला समिति नई अनाजमंडी की तरफ से रामलीला के भव्य मंचन को लेकर कलाकारों ने रिहर्सल शुरू कर दिया है। हर रोज कलाकार अपने-अपने किरदार को बेहतर ढंग से निभाने के लिए संवाद बोल रहे हैं। प्रधान नवल किशोर गुप्ता व महासचिव दीपक मंगला ने बताया कि पिछले कई वर्षों से नई अनाजमंडी में रामलीला का भव्य मंचन किया जा रहा है। इस वर्ष भी रामलीला की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की लीला का मंचन 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। रामलीला में पिता-पुत्र के साथ ही एक ही परिवार से भी कई सदस्य अलग-अलग किरदार निभाएंगे।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/cpNb1yu

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...