Saturday, September 14, 2024

रोहतक के बंद मकान में चोरी:ताला तोड़कर चोरों ने गहने व कैश सहित अन्य सामान चुराया, पड़ोसियों ने दी सूचना

रोहतक के सुभाष नगर स्थित एक बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने है। वारदात उस समय हुई जब मकान मालिक बाहर गया हुआ था। इसी दौरान पीछे से चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसे और सामान चोरी करके फरार हो गए। इसकी सूचना पड़ोसी ने दी। जिसके बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के सुभाष नगर निवासी सुमित अरोडा ने सिविल लाइन थाना में चोरी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 13 सितंबर को उसके मकान में चोरों ने ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया। उसके पड़ोसी ने इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही वह अपने घर पर पहुंचा। जब घर आया तो देखा कि उसके घर का ताला तोड़ रखा है। वहीं इस घटना की सूचना डायल 112 पर दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कैश व आभूषण सहित अन्य सामान चोरी उन्होंने बताया कि पुलिस आने के बार घर के अंदर जाकर देखा। इस दौरान पाया कि सारा सामान बिखरा हुआ था। वहीं सामान चेक किया तो पता चला कि 10 हजार रुपए नकद, एक सोने की चेन, सोने की दो अंगूठी सहित अन्य सामान चोरी हो गया। जिसका करीब 3 लाख 80 हजार रुपए का सामान था। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YgDVmKe

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...