Sunday, September 15, 2024

ऑनलाइन पैसे कमाने का झांसा देकर ठगे 5.75 लाख रुपए

कुरुक्षेत्र| साइबर ठगों ने युवक को ऑनलाइन टास्क देकर निवेश कर पैसे पर 20 प्रतिशत प्रोफिट साथ के साथ लौटाने का झांसा देकर 5.75 लाख रुपए ठग लिए। इस्माइलाबाद निवासी गोल्डी ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि उसके वाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन काम करने संबंधी मैसेज आया। मैसेज के जरिए नाम, पता, क्या काम करते हो, बैंक डिटेल आदि ले ली। पैसे लगाने पर 20 प्रतिशत की दर से प्रोफिट मिलेगा। शुरुआत में 5 हजार रुपए लगाए तो 6500 रुपए मिले। इसके बाद 10 हजार रुपए निवेश किए, लेकिन पैसे वापस नहीं आए, फिर टास्क पूरा न होने की हवाला देकर 23,504 रुपए और लगवा दिए। वह उक्त ठगांे के झांसे में फंसता गया और धीरे-धीरे कर टास्क पूरा करने का झांसा देकर उससे कुल 5.75 लाख रुपए ठग लिए। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AtcKJbE

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...