Friday, September 20, 2024

राहुल बाबा व पलोटरा गैंग में गैंगवार:रोहतक में शराब ठेके पर बैठे 5 लोगों को मारी गोली, 3 की मौत, 2 घायल

हरियाणा के रोहतक में राहुल बाबा व पलोटरा गैंग में गैंगवार का मामला सामने आया है। रोहतक के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हमलावर गोलियां बरसाकर वहां से फरार हो गए। वहीं गोली लगने के कारण 3 युवकों की मौत हो गई ओर 2 घायल हैं। मृतकों की पहचान गांव बोहर निवासी करीब 30 वर्षीय जयदीप, करीब 37 वर्षीय अमित नांदल, करीब 28 वर्षीय विनय के रूप में हुई है। वहीं गांव बोहर निवासी करीब 29 वर्षीय अनुज व करीब 32 वर्षीय मनोज गोली लगने के कारण घायल हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा विवाद पुलिस से मिली प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोहतक में सोनीपत रोड के बलियाना मोड़ पर शराब ठेके पर वीरवार रात को बोहर के युवक शराब ठेके पर बैठे थे। तभी ठेके के बाहर आकर तीन बाइक रुकी। बाइकों पर करीब आठ युवक सवार थे। युवकों ने आते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने के कारण बोहर गांव के तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2019 में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। फायरिंग में बोहर गांव का एक युवक प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जेल में बंद है। वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। CIA-2 प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि वारदात के पीछे पुरानी रंजिश नजर आ रही है। छह साल पहले कोर्ट के बाहर हुई फायरिंग से ही केस जुड़ा नजर आ रहा है। अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/IZskH7N

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...