Friday, September 13, 2024

युवती से मोबाइल छीनकर ले गए बाइक सवार दो बदमाश

भास्कर न्यूज | रोहतक सेक्टर-2​ स्थित पेट्रोल पंप के पास से बाइक सवार दो बदमाश युवती से फोन छीनकर ले गए। मूल रूप से हिसार जिले के गांव धांसु में रहने वाली आरती वर्तमान में लाढ़ोत रोड पर रहती है। यहां वह एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करती है। शाम करीब 6:30 बजे ड्यूटी से पैदल घर जा रही थी। इस बीच अपनी सहेली रिंकी से फोन पर बात भी कर रही थी। पीड़िता ने बताया कि वह सेक्टर-2 ​स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा थी। तभी बाइक पर आए दो बदमाश उससे मोबाइल फोन झपटकर ले गए। शोर मचाया तो लोग एकत्रित हो गए। तब तक बदमाश मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/K2C1dYg

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...