Friday, September 20, 2024

गोवंश में लंपी संक्रमण की रोकथाम को फील्ड में उतारीं 60 टीमें

इसी कड़ी में सिरसा शहर व ग्रामीण एरिया की गोशालाओं में गोवंश के टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है। बाबा संतोख दास गोशाला ओढ़ां में पशु चिकित्सालय ओढ़ां की टीम ने गायों का टीकाकरण किया। टीम में पशु चिकित्सक जगमिंद्र गिल, वीएलडीए अनिल कुमार, प्रवेश कुमार, अमित, धर्मपाल, रोहताश, विक्रम, रोहित, अजय व पशु परिचर हनुमान, जॉनी व सतपाल के साथ गोशाला में 605 गायों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि लंपी स्किन बीमारी मवेशियों में ही होती है। ये मक्खियों और मच्छरों के जरिए ही आगे पशुओं में फैलती है। इससे बुखार होने के साथ त्वचा रोग और यहां तक कि पशु की मृत्यु भी हो सकती है। उन्होंने आगे बताया कि यह अभियान पूरे गांव में चलाया जाएगा और इसमें आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पशुओं का टीकाकरण हो सके। इस अवसर पर गोशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान पलविंदर सिंह, उपप्रधान भूप सिंह, मुन्शी हरीश शर्मा, सोनू पोटलिया, अजीत गोदारा, नौनी, पंकज, गौरा सोनी व मिट्ठू थोरी,रवि, नथू राम गोदारा, मंदीप गगू सहित अनेक गौ सेवक उपस्थित रहे। भास्कर न्यूज| सिरसा गोवंश में लंपी स्किन संक्रमण का कोई केस फिलहाल नहीं है, लेकिन इसके बावजूद जिला पशुपालन विभाग अलर्ट है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग उप निदेशक डॉ. सुखविंद्र सिंह ने मुख्यालय से वैक्सीन की 2 लाख 35 हजार डोज मंगाई हैं। इसके लिए पशु रोग विशेषज्ञों की 60 टीमें फील्ड में उतारीं हैं। जोकि गोशालाओं और घरों में पालतू गोवंश को टीकाकरण किया जाएगा। गोवंश में लंपी रोग की रोकथाम को टीकाकरण अभियान एक सप्ताह में सिरे चढ़ाने का लक्ष्य है। वर्ष 2022 के दौरान प्रदेशभर में सैकड़ों गोवंश लंपी स्किन बीमारी के शिकार हुए थे। जिसमें अनेक गोवंश मौत का ग्रास बने थे। इतना ही नहीं सिरसा जिले में 650 से अधिक गोवंश संक्रमित थे और मौत का आंकड़ा 500 के पार पहुंचा था। जिसके बाद से हर साल सीजन में लंपी बीमारी की रोकथाम को टीकाकरण किया जाता है। पशुपालन एवं डेयरी विभाग गोवंश के टीकाकरण में जुटा है।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Oc6bDlM

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...