Tuesday, September 10, 2024

सीएचसी नाहड़ में जाचां 45 गर्भवतियों का स्वास्थ्य

नाहड़| सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें विशेष टिप्स दिए गए। विभिन्न गांवों से आई 45 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। एसएमओ डॉ. मनीष के मार्गदर्शन में डॉ. सचिन सीएचओ निशा स्टाफ नर्स नन्ता पुष्पा फार्मासिस्ट भगत सिंह बाबूलाल मुकेश युधिष्ठिर आदि की टीम ने गर्भवती महिलाओं के ब्लड ग्रुप, शुगर, एचआईवी, एचबी, यूरिन, बीपी, हाइट वेट आदि की जांच की। उन्हें दवाइयां वितरित की गई। सीएचओ ने इस मौसम में महिलाओं को साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने तथा किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करने की सलाह दी।

from हरियाणा | दैनिक भास्कर https://ift.tt/EvWZJ6g

No comments:

Post a Comment

हिसार में बागवानी इंटर क्रॉपिंग से 20 लाख की कमाई:सुरेंद्र को मिल चुके कई अवॉर्ड; अमरूद के साथ चीकू, मौसमी संग नींबू की पैदावार

हिसार जिले के दौलतपुर गांव के किसान सुरेंद्र श्योराण ने बागवानी में इंटर क्रॉपिंग यानी मिश्रित फसलों के जरिए नई मिसाल कायम की है। पारंपरिक ख...